बांकाः बिहार के बांका जिला (Banka District) के बेलहर थाना (Belhar Police Station) क्षेत्र स्थित बदुआ डैम के नहर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. रविवार को महिला नहर में कपड़ा धोने के लिए गई थी, इसी दौरान नहर में फिसलकर डूबने से मौत हुई. तीन साल पहले उसके दो बच्चों की मौत हो गयी थी.
इन्हें भी पढ़ें-बांका: कपड़ा धोने के दौरान पोखर में डूबने से महिला की मौत
मृत महिला की पहचान महेशा गांव के रंजन पासवान की पत्नी 31 वर्षीय रीता देवी के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला रीता देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ कपड़ा धोने बदुआ डैम के नहर पर गयी थी. जहां कपड़ा धोने के क्रम में पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गयी.
इन्हें भी पढ़ें-बांका: गहरे पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत, गांव में मातम
साथ में गयी महिलाओं ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़कर नहर के पास पहुंचे और महिला को पानी से बाहर निकाला. तब तक महिला की मौत ही चुकी थी. मृत महिला के पिता भुवनेश्वर पासवान ने बताया कि उसके बेटी रीता देवी का ससुराल खड़गपुर है, लेकिन वह पति और बच्चों के साथ मायके में ही रहती थी. महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बेलहर थाने के पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंची बेलहर थाने की पुलिस ने मृत महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद देर शाम महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. बेलहर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर यूडी केस दर्ज की गई है. बता दें कि तीन वर्ष पूर्व मृत महिला के पांच वर्षीय पुत्र और तीन वर्षीय पुत्री की भी नहर में ही डूबने से मौत हो गई थी. इधर महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.