बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर गढेल गांव में बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई है. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. मृत महिला की पहचान गंगापुर गढ़ेल निवासी ब्रह्मदेव दास की 45 वर्षीय पत्नी लीला देवी के रूप में हुई है. घायल महिला की पहचान गुंजा देवी के रूप में हुई है. जिसका इलाज अमरपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
बाइक ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार दोनों महिला प्राइवेट क्लीनिक जा रही थी. तभी बाइक सवार ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे महिला दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया.
गुंजा देवी का चल रहा इलाज
घायल महिला की मां पुतुल देवी ने बताया कि उसकी बेटी गुंजा और लीला देवी नाती को लेकर प्राइवेट क्लीनिक दवाई लेने जा रही थी. तभी बाइक चला रहे युवक ने सीधी टक्कर मार दी. दोनों को घायलावस्था में अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ. सुधा कुमार ने लिए देवी को मृत घोषित कर दिया. जबकि गुंजा देवी का इलाज चल रहा है.
पांच लाख देने की मांग
मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने कुछ देर तक गढ़ेल के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को पांच लाख देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार साह ने बताया कि बाइक चला रहे युवक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया था. ग्रामीण 5 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.
मुआवजा देने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया और जाम हटवाया गया. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.