बांका: बिहार के बांका में लगातार बढ़ रही ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. लेकिन यही आग आनंदपुर ओपी के बिराजपुर गांव में एक महिला की मौत का कारण बन गई. ठंड से बचने के लिए जब महिला आग जलाकर (woman Dead By Burn In Banka) सो रही थी, उसी दौरान वो आग में झुलस गई और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, अभी और लुढ़केगा पारा
बताया जाता है कि बिराजपुर गांव (Anandapur OP Village Birajpur) के कौशल्या देवी 27 वर्षीय सोमवार देर रात अपने खाट के नीचे एक गमले में आग जलाकर सोई थी. देर रात अचानक आग खाट में लग गई. सोई अवस्था मे कौशल्या देवी को खाट जलने के पता ही नहीं चला, जब उसका शरीर जलने लगा तब उसकी नींद टूटी. जब तक वो बुरी तरह जल चुकी थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: नए साल में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा
महिला के चिल्लाने पर उसके पति जनार्दन यादव और परिवार के अन्य लोग जगे. उसे बचाने का प्रयास किया तब तक वह बुरी तरह जल चुकी थी. इसके बाद परिवार के लोग उसे आनन फानन में कटोरिया अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. बाद में मृतक के पिता युगल यादव और माता बुधनी देवी भी वहां आ गई.
पूरी स्थिति की जानकारी के बाद उनके द्वारा किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया. दोनों परिवार की ओर से थानाध्यक्ष को पोस्टमॉर्टम नहीं कराने का आवेदन देकर दाहसंस्कार की अनुमति मांगी गई. जिसपर थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारी से बात कर मंगलवार की सुबह लाश जलाने की अनुमति दे दी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, अभी और लुढ़केगा पारा
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP