ETV Bharat / state

बांका: क्वॉरेंटाइन सेंटर में खाने को लेकर प्रवासी मजदूर के साथ बहसबाजी, वीडियो वायरल - quarantine centre

प्रवासी मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन लोगों के कमरों तक खाना पहुंचाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी बातों को अनसुनी कर दे रहे है.

वायरल फोटो
वायरल फोटो
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:58 PM IST

बांका : जिले के बेलहर प्रखंड स्थित जिलेबियामोड़ क्वॉरेंटाइन सेंटर से भोजन के कुप्रबंध को लेकर एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जहां लोग खाना लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेनसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. खाना और नास्ता के लिए भूखी बिल्ली की तरह लोग झप्पटा मार रहे है. समय पर खाना नहीं मिलने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है.

जिला प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेहतर प्रबंधन की बात करता है. लेकिन वायरल वीडियो सच्चाई का पोल खोल रहा है. हालांकि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने से पावंदी लगा दिया है. अब प्रवासी मजदूर ही सरकार की व्यवस्था का पोल खोल रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

इससे बेहतर व्यवस्था मध्यप्रदेश में थी - मजदूर
वीडियो में प्रवासी मजदूर यह कह रहे है कि इससे बेहतर व्यवस्था तो मध्य प्रदेश सरकार ने कर रखी थी. मजदूरों के घर और यहां तक कि कमरे में भोजन पहुंचा देते थे. सरकार कहती है कि कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी जरुरी है. लेकिन यहां अधिकारी ही धज्जियां उड़वाने में लगे है. प्रवासी मजदूरों ने कमरे में खाना पहुचाने का मांग किया, लेकिन उनकी बातों को अधिकारी नहीं सुन रहे है.

banka
वायरल फोटो

पहले भी क्वॉरेंटाइन सेंटर से वीडियो हुआ था वायरल
तीन दिन पूर्व ही जिलेबिया मोड़ के इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से दो वीडियो वायरल हुआ था. जिसे जहरीला सांप कमरे में चला गया था. जिससे लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहोल बना रहा. साथ ही खाना नहीं देने को लेकर भी हंगामा हुआ था. दूसरी वीडियो में दो दर्जन से अधिक पुरुषों के साथ एक महिला और उसके बच्चे को रखा गया था. इसको लेकर भी प्रवासी मजदूरों ने जमकर बबाल काटा था.

बांका : जिले के बेलहर प्रखंड स्थित जिलेबियामोड़ क्वॉरेंटाइन सेंटर से भोजन के कुप्रबंध को लेकर एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जहां लोग खाना लेने के लिए मारामारी कर रहे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेनसिंग का जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. खाना और नास्ता के लिए भूखी बिल्ली की तरह लोग झप्पटा मार रहे है. समय पर खाना नहीं मिलने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है.

जिला प्रशासन क्वॉरेंटाइन सेंटर में बेहतर प्रबंधन की बात करता है. लेकिन वायरल वीडियो सच्चाई का पोल खोल रहा है. हालांकि अपनी नाकामी को छुपाने के लिए प्रशासन ने मीडिया कर्मियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने से पावंदी लगा दिया है. अब प्रवासी मजदूर ही सरकार की व्यवस्था का पोल खोल रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

इससे बेहतर व्यवस्था मध्यप्रदेश में थी - मजदूर
वीडियो में प्रवासी मजदूर यह कह रहे है कि इससे बेहतर व्यवस्था तो मध्य प्रदेश सरकार ने कर रखी थी. मजदूरों के घर और यहां तक कि कमरे में भोजन पहुंचा देते थे. सरकार कहती है कि कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी जरुरी है. लेकिन यहां अधिकारी ही धज्जियां उड़वाने में लगे है. प्रवासी मजदूरों ने कमरे में खाना पहुचाने का मांग किया, लेकिन उनकी बातों को अधिकारी नहीं सुन रहे है.

banka
वायरल फोटो

पहले भी क्वॉरेंटाइन सेंटर से वीडियो हुआ था वायरल
तीन दिन पूर्व ही जिलेबिया मोड़ के इसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से दो वीडियो वायरल हुआ था. जिसे जहरीला सांप कमरे में चला गया था. जिससे लगभग एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहोल बना रहा. साथ ही खाना नहीं देने को लेकर भी हंगामा हुआ था. दूसरी वीडियो में दो दर्जन से अधिक पुरुषों के साथ एक महिला और उसके बच्चे को रखा गया था. इसको लेकर भी प्रवासी मजदूरों ने जमकर बबाल काटा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.