बांका: जिले के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर खाना को लेकर लगातार हंगामा हो रहा है. प्रवासी मजदूर इसको लेकर सड़क पर लगातार आक्रोश दिखा रहे हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर खाने-पीने को लेकर कोई समस्या नहीं है, पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है.
जिले के रजौन प्रखंड स्थित शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल में परिजन रस्सी में बांधकर प्रवासी मजदूरों को खाना दे रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खाना पहुंचाने का वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल की छत पर प्रवासी मजदूर खड़े दिख रहे हैं और नीचे एक रस्सी लटका हुआ है, जिसमें प्रवासी मजदूर के परिजन स्कूल के बाहरी हिस्से के समीप आते हैं. इसके बाद रस्सी में खाना बांधकर चले जाते हैं. इधर-उधर देखकर प्रवासी मजदूर धीरे-धीरे रस्सी खींचकर छत पर ले लेता है. रस्सी में बंधे खाना को निकालकर छत के दूसरी ओर चला जाता है.
'क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिला रहा खाना'
इस तरह का वायरल वीडियो जिला प्रशासन के दावे की पोल खोल रहा है. इस वीडियो से प्रतीत होता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर रह रहे प्रवासी मजदूरों को समय पर खाना नहीं मिल पा रहा है. इसलिए मजबूरन घर से खाना मंगा रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को न तो समय पर नाश्ता मिल पा रहा है और ना ही समय पर खाना मिल रहा है. प्रखंड स्तर पर कई ऐसे क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं, जहां प्रवासी मजदूर रोजाना खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं.