ETV Bharat / state

बांका: बैंक में चोरी का असफल प्रयास, औजार छोड़ फरार हुए चोर - Bank theft incident News

यूको बैंक में अहले सुबह चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन सफल नहीं होने पर चोर चोरी का औजार वहीं छोड़कर भाग गए. वहीं मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

unsuccessful attempt to steal in bank in banka
unsuccessful attempt to steal in bank in banka
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:43 PM IST

बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार स्थित यूको बैंक में अहले सुबह चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने एक बैंक का मुख्य गेट और खिड़की तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि लोगों के चलह-पहल के कारण चोर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए. बैंक खोलने पहुंचे बैंककर्मियों ने चोरी करने का औजार देखकर सकते में आ गए.

बैंक कर्मी और मैनेजर ने सबसे पहले तिजोरी चेक की तो सही सलामत पाया. इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक के प्रभारी मैनेजर शशिकांत राय ने बताया कि बैंक पहुंचते ही भनक लग गई कि चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि बैंक के सभी कागजात और कैस ठीक है. इसके बाद ही स्थानीय थाना को सूचना दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पिछले साल भी हुई थी चोरी
बता दें कि इस यूको बैंक में चोरी की यह तीसरी घटना है. पिछले वर्ष भी अज्ञात चोरों ने बैंक से चार लाख कैस की चोरी कर ली थी. इस बार भी प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो पाए.

बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत श्याम बाजार स्थित यूको बैंक में अहले सुबह चोरी का प्रयास किया गया. चोरों ने एक बैंक का मुख्य गेट और खिड़की तोड़ने का प्रयास किया. हालांकि लोगों के चलह-पहल के कारण चोर अपना सामान छोड़कर फरार हो गए. बैंक खोलने पहुंचे बैंककर्मियों ने चोरी करने का औजार देखकर सकते में आ गए.

बैंक कर्मी और मैनेजर ने सबसे पहले तिजोरी चेक की तो सही सलामत पाया. इसके बाद बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बैंक के प्रभारी मैनेजर शशिकांत राय ने बताया कि बैंक पहुंचते ही भनक लग गई कि चोरी का प्रयास किया गया है. हालांकि बैंक के सभी कागजात और कैस ठीक है. इसके बाद ही स्थानीय थाना को सूचना दी गई.

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. वहीं अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पिछले साल भी हुई थी चोरी
बता दें कि इस यूको बैंक में चोरी की यह तीसरी घटना है. पिछले वर्ष भी अज्ञात चोरों ने बैंक से चार लाख कैस की चोरी कर ली थी. इस बार भी प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.