बांका: जिले के बांका-भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर छतहरा मोड़ के पास एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के कुमरखाल गांव निवासी टुकेश्वर मांझी के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है.
युवक बांका से अमरपुर की ओर जा रहा था. तभी छतहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे रौंद दिया. युवक बाइक से नीचे गिर गया और वाहन के बंपर से उसे गंभीर चोट आ गई है. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
राजेश कुमार ने बताया कि छतहरा मोड़ के पास अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार युवक को सीधे टक्कर मार दी. युवक की पहचान उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से हुई. घायल युवक कटोरिया थाना क्षेत्र के कुमारखाल का रहने वाला है. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी उत्तम कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार बांका की ओर जा रहा था. तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. जिसकी वजह से युवक के सर में गंभीर चोट आ गई. वहीं, इसके वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अमरपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया.
इलाज के दौरान भागलपुर में युवक की हुई मौत
मृत युवक के पिता टुकेश्वर मांझी ने बताया कि सर में गंभीर चोटें आई थी और खून भी काफी बह गया था. भागलपुर में डॉ. ने हरसंभव बचाने की कोशिश की. लेकिन उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी और उसे एक बच्ची भी है. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अमरपुर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. पिकअप वाहन के चालक की तलाश की जा रही है.