बांका (कटोरिया): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जाली नोट के कारोबार से जुड़े तस्कर इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं. कटोरिया प्रखंड के जयपुर थाना अंतर्गत तेतरियावरण गांव में जाली नोट भुनाकर मिठाई की खरीदारी कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवकों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.
दोनों युवक कटोरिया थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले
जाली नोट के साथ गिरफ्तार युवक कटोरिया थाना क्षेत्र के तरगच्छा गांव के रहने वाले हैं. जिसमें नुनदेव यादव का पुत्र ज्योतिष कुमार और परमेश्वर यादव का पुत्र तुलसी यादव शामिल है. दोनों युवकों के पास से दो सौ रूपये के चार जाली नोट बरामद हुए हैं. जयपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया की जाली नोट गिरोह का पता लगाया जा रहा है.
मिठाई की खरीदारी करने के दौरान धराए
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को जयपुर थाना क्षेत्र के तेतरियारण गांव में दोनों युवकों ने मिठाई दुकानदार दिनेश यादव से सोनपापड़ी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की. साथ ही बगल की एक महिला दुकानदार से भी मिठाई खरीदी. दोनों दुकानदारों को दो सौ रूपये के दो-दो नोट युवकों ने दिए. लेकिन एक मिठाई दुकानदार दिनेश यादव ने जाली नोट की पहचान कर ली और उसने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को पकड़ लिया. उन्होंने जयपुर थाना पुलिस को बुलाकर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.