बांका: बिहार के बांका में भीषण सड़क हादसा हुआ. सदर थाना क्षेत्र के दुधारी के पास दोपहर बाद पैसेंजर से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत (Three people died in Banka road accident) हो गई. साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि ऑटो में सात लोग सवार थे. सभी जमुई से आ रहे थे. वे आंख का इलाज कराने और चश्मा लेने के लिए गोड्डा जा रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः Banka Road Accident: टायर फटने से स्कॉर्पियो पलटी, एक ही परिवार के सात लोग जख्मी
जमुई से गोड्डा जा रहे थेः जानकारी के मुताबिक, जमुई के काला विशनपुर से ऑटो से सात लोग गोड्डा आंख के अस्पताल जा रहे थे. इसी बीच ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से टकरा गया. घटना की सूचना मिलते ही बांका पुलिस मौके पर पहुंची. सभी जख्मियों को सदर अस्पताल ले गई. जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. चार घायलों में से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया गया. मृतकों में शारदा देवी, उषा देवी और प्रसादी यादव शामिल हैं.
दो भागलपुर रेफरः हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण भागे भागे मौके पर पहुंचे. किसी तरह सभी लोगों को उस ऑटो से बाहर निकाला गया. कुछ यात्री ऑटो में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिसे निकालने में ग्रामीण एवं पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जख्मी की हालत इतनी खराब थी कि कोई भी नाम बता पाने की स्थिति में नहीं था. बाद में उनके मोबाइल से फोन कर परिजनों को बुलाया गया. उनलोगों ने मृतकों और जख्मियों की पहचान की. घायलों में एतबारी पासवान, चम्पा देवी और तारा देवी शामिल है.
'दुधारी के पास दोपहर बाद पैसेंजर से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है'- शंभूनाथ यादव, थानाध्यक्ष