ETV Bharat / state

बांका: सड़क हादसे में 3 युवक की मौत, गंभीर हालत में चौथा भागलपुर रेफर - मौत

जिले के बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के पास भीषण बाइक दुर्घटना में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Banka
Banka
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:50 PM IST

बांका: जिले के बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अमरपुर की ओर जा रहे थे. तभी महागामा मोड़ के पास बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर पेड़ में सीधी टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची अमरपुर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार थे युवक
इस दुर्घटना में बाराहाट थाना क्षेत्र के कमलपुर लकड़ा गांव के करण कुमार राय, महेश मंडल और अमरपुर थाना क्षेत्र के कुमराखैरा गांव निवासी चक्रधारी राय की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल चौथे युवक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के मकेसर गांव निवासी प्रीतम राय के रूप में हुई है. घायल युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर किया गया है. चारों युवक शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घायल युवक को भागलपुर किया गया रेफर
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया घायल युवक को गंभीर चोटें आई है. उसका शरीर में मल्टी फैक्चर है. खून भी काफी बह चुका था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में ही रखा गया है.

बांका: जिले के बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के पास भीषण सड़क हादसे में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चौथा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल से भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अमरपुर की ओर जा रहे थे. तभी महागामा मोड़ के पास बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर पेड़ में सीधी टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची अमरपुर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार थे युवक
इस दुर्घटना में बाराहाट थाना क्षेत्र के कमलपुर लकड़ा गांव के करण कुमार राय, महेश मंडल और अमरपुर थाना क्षेत्र के कुमराखैरा गांव निवासी चक्रधारी राय की मौत हो गई है. गंभीर रूप से घायल चौथे युवक की पहचान धोरैया थाना क्षेत्र के मकेसर गांव निवासी प्रीतम राय के रूप में हुई है. घायल युवक की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है और बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर रेफर किया गया है. चारों युवक शराब के नशे में एक ही बाइक पर सवार थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घायल युवक को भागलपुर किया गया रेफर
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया घायल युवक को गंभीर चोटें आई है. उसका शरीर में मल्टी फैक्चर है. खून भी काफी बह चुका था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को भागलपुर रेफर किया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में ही रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.