बांका: जिले में मंगलवार को एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. अब बांका में कोरोना पॉजिटिव की संख्या तीन हो गई है. मंगलवार को तीसरे मरीज की पुष्टि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
तीसरा पॉजिटिव शंभूगंज इलाके की रहने वाली 20 वर्षीय युवती है, लेकिन युवती का ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री बांका में नहीं है. युवती छपरा के अमनगंज में रहती है और वहीं किसी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी. इससे पहले अमरपुर के कौशलपुर और बेलहर के विशनपुर से एक-एक पॉजिटिव है. फिलहाल दोनों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर में चल रहा है.
शंभूगंज का अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार सिंह के मुताबिक युवती शंभूगंज प्रखंड की रहने वाली है, लेकिन वह छपरा में रहती है, हालांकि पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हाल में वह बांका आई थी या नहीं.