ETV Bharat / state

बांका: मां-बेटे की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - Telva Holt

टेलवा हाल्ट पर दानापुर-टाटानगर सुपर फास्ट ट्रेन से कटकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने रेल प्रशासन पर ओवर ब्रिज नहीं बनाने का आरोप लगाया है.

Telva Holt
Telva Holt
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:25 AM IST

बांका: जिले के टेलवा हाल्ट पर ट्रेन से कटकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि आसनसोल के राधानगर गांव से अपनी बेटी के घर बांका के चांदन भोरसार गांव जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ट्रेन से कटकर हुई मौत
बताया जाता है कि मृतक आसनसोल के राधानगर में रहती थी और अपनी बेटी बेबी देवी के घर भोरसार डलिया पर्व के लिए आ रही थी . टेलवा हाल्ट पर पटरी पार करने के दौरान मुरवा देवी 65 बर्ष और उसका पुत्र राजकुमार पासवान की दानापुर-टाटानगर सुपर फास्ट ट्रेन से कट कर मौत हो गई.

रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलवा हाल्ट पर साउंड सिस्टम और ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, इस हाल्ट से हावड़ा- नई दिल्ली के लिए मेन लाइन है. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बांका: जिले के टेलवा हाल्ट पर ट्रेन से कटकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि आसनसोल के राधानगर गांव से अपनी बेटी के घर बांका के चांदन भोरसार गांव जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ट्रेन से कटकर हुई मौत
बताया जाता है कि मृतक आसनसोल के राधानगर में रहती थी और अपनी बेटी बेबी देवी के घर भोरसार डलिया पर्व के लिए आ रही थी . टेलवा हाल्ट पर पटरी पार करने के दौरान मुरवा देवी 65 बर्ष और उसका पुत्र राजकुमार पासवान की दानापुर-टाटानगर सुपर फास्ट ट्रेन से कट कर मौत हो गई.

रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि टेलवा हाल्ट पर साउंड सिस्टम और ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं, इस हाल्ट से हावड़ा- नई दिल्ली के लिए मेन लाइन है. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Intro:आसनसोल के राधानगर गांव से अपनी बेटी के घर बांका के चांदन प्रखंड के चांदवारी पंचायत अंतर्गत भोरसार गांव आ रही मॉ बेटे की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत।Body:बांका: जिले के चांदन प्रखंड के चांदवारी पंचायत के भोरसार गांव आ रही मां बेटे का टेलवा होल्ट पर ट्रेन से कट कर मौत हो गयी है। मृतक आसनसोल के राधानगर में रहती थी और अपनी बेटी बेबी देवी के घर भोरसार डलिया पर्व के लिए आ रही थी।वह टेलवा होल्ट पर पटरी पार करने के दौरान मुरवा देवी 65 बर्ष और उसका पुत्र राजकुमार पासवान की दानापुर टाटानगर सुपर फास्ट ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। बेटी को मोबाइल पर जब मां और भाई के पहुँचने की खबर आसनसोल से पूछी गयी तो बेटी बेबी देवी अपने मां और भाई को खोजने निकली। तब शाम को बेबी देवी उसकी पहचान अपने मां और भाई के रूप में किया।इस दर्दनाक मौत पर चांदवारी के भोरसार गांव में मातम छा गया है।
Conclusion:यह होल्ट हावड़ा नई दिल्ली मेन लाइन पर जसीडीह और सिमुलतला के बीच नया टेलवा होल्ट पर साउंड सिस्टम और ओभर ब्रिज नही होने के कारण यह हादसा बताया जाता है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.