बांकाः महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने धोरैया से आरजेडी प्रत्याशी भूदेव चौधरी, बांका से डॉ. जावेद इकबाल अंसारी और कटोरिया से स्वीटी सीमा हेम्ब्रम के पक्ष में वोट करने की अपील की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उनके साथ मंच पर आनंद मोहन सिंह की पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद भी मौजूद थीं.
'बीजेपी की कठपुतली बन कर रह गए हैं नीतीश'
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधा हमला करते हुए कहा कि वह 15 वर्षो से भाजपा के कठपुतली बने हुए हैं. 15 वर्षो में नीतीश कुमार न तो बेरोजगारी दूर कर सके और न ही उद्योग स्थापित कर सके. शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगलराज की बात करने वाले के कार्यकाल में अपराध चरम पर है. सूबे में अफसरशाही का बोलबाला है. किसी भी कार्यालय में बिना नजराना पेश किए कोई काम नहीं होता है. कोरोना काल में लौटे प्रवासियों के लिए भी सरकार ने कुछ नहीं किया. जिसके चलते लोग पलायन करने लगे हैं.
'सरकार बनी तो 10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी'
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे. नौकरी के लिए फॉर्म भरने के लिए पैसे भी नहीं लगेंगे. वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए किया जाएगा. इसके अलावा जीविका दीदी, आशा दीदी, स्वयं सहायता समूह, आगनबाड़ी सेविका का भी मानदेय बढ़ाएंगे. साथ ही शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाएगी. अनुकंपा पर बहाल लोगों को नियमित किया जाएगा.