ETV Bharat / state

CM पर तेजस्वी का हमला, कहा- कुर्सी के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं नीतीश - etv bharat news

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी रैली की शुरुआत कर दी है. बांका में उन्होंने सीएम नीतीश समेत पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा.

तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 5:54 PM IST

बांका: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बांका पहुंचे थे. यहां उन्होंने एनडीए पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

सीएम पर निशाना

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी के पास कितने भी छापे पड़े हो. उसका अंजाम कुछ नहीं हुआ है. उनके पास न ही कोई सिद्धांत है और न ही किसी विचार को रखते हैं. प्रदेश के सीएम को सिर्फ कुर्सी से प्यार है. तेजस्वी यादव ने बोला कि अगर वो लालची होते तो बीजेपी से मिलकर प्रदेश के अभी सीएम होते.

तेजस्वी यादव

नहीं करेंगे समझौता
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भाषण के दौरान पिता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी समझौता नहीं किया है. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए बेटा भी कभी अपने मानदंडों से समझौता नहीं करेगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के वक्त ही उन्हें श्री राम याद आते हैं. अभी चुनाव शुरु हो गया है तो बीजेपी फिर से मंदिर और श्रीराम का राग अलाप रही है.

पीएम पर क्या बोले
पीएम मोदी पर भी तेजस्वी यादव ने हमला बोला. उन्होंने पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रहे हैं. वह युवाओं से पकोड़ा बेचेने को कह रहे हैं. पीएम ने देश की जनता को 15 लाख देने का वादा किया था. लेकिन, लोगों को कुछ नहीं मिला. देश की जनता ठगा महसूस कर रही है.

बांका: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बांका पहुंचे थे. यहां उन्होंने एनडीए पर जमकर हमला बोला. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा.

सीएम पर निशाना

सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी के पास कितने भी छापे पड़े हो. उसका अंजाम कुछ नहीं हुआ है. उनके पास न ही कोई सिद्धांत है और न ही किसी विचार को रखते हैं. प्रदेश के सीएम को सिर्फ कुर्सी से प्यार है. तेजस्वी यादव ने बोला कि अगर वो लालची होते तो बीजेपी से मिलकर प्रदेश के अभी सीएम होते.

तेजस्वी यादव

नहीं करेंगे समझौता
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भाषण के दौरान पिता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने कभी समझौता नहीं किया है. उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए बेटा भी कभी अपने मानदंडों से समझौता नहीं करेगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के वक्त ही उन्हें श्री राम याद आते हैं. अभी चुनाव शुरु हो गया है तो बीजेपी फिर से मंदिर और श्रीराम का राग अलाप रही है.

पीएम पर क्या बोले
पीएम मोदी पर भी तेजस्वी यादव ने हमला बोला. उन्होंने पीएम का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन रहे हैं. वह युवाओं से पकोड़ा बेचेने को कह रहे हैं. पीएम ने देश की जनता को 15 लाख देने का वादा किया था. लेकिन, लोगों को कुछ नहीं मिला. देश की जनता ठगा महसूस कर रही है.

Intro:बांका - सभा को संबोधित करने आये बांका में तेजसवी यादव ने कहा कि नीतीश जी के पास कितने भी छापे पड़े हो उसका अंजाम ठेंगा दिखाते हुए कहा कि एक बार भी कुछ नही हुआ । नीतीश जी न ही कभी सिद्धांतवादी न ही किसी विचार के है , बस उनको अपने कुर्सी से प्यार है । अगर तेजसवी यादव को भी लालच होता तो वो भी भाजपा से मिलकर बिहार के मुख्यमंत्री होते । न ही कभी लालू यादव ने समझौता किया और न ही कभी उनका बेटा तेजसवी यादव कभी समझौता करेगा ।
कश्मीरी मुद्दा पर गरजते हुए कहा कि खाली कश्मीर में पत्थरबाजी होता है और यही होगा भी मोदी जी भी चुप बैठे है ।
तेजसवी यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा को कुछ नही सूझता तो भगवान श्री राम को याद कर लेते है , जिसके बदले भगवान श्री राम भी कहते है की चुनाव पास है , इसलये बीजेपी याद कर रही है । इस देश को आजाद दिलाने में सभी का हाथ है, चाहे वो हिन्दू हो या हो मुसलमान ।
गिरिराज सिंह पर गरजते हुए बोले कि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चले जाओ और बात करते है भाईचारा की । जिसपर तेजसवी यादव ने करे सब्दो में गरजते हुऐ बोला कि ये देश किसी के बाप की नही और न गिरिराज सिंह का है , जो देश छोड़ कर चले जाएं । ये देश यहां की जनता की है , यहां की लोगो की है । हमारे देश की भाषाएं अलग है प्रान्त अलग है पर हम सब एक है।
मोदी जी पर बरसते हुए कहा कि मोदी जी रोजगार देने के बजाय रोजगार छीन लेती है । जनता से कहा कि यहां की युवाओ से कहा कि सभी लोगो को पकोड़ा बचने के लिए । सब लोग पकौड़े भी बेच लेंगे क्योंकि कोई भूखा न सोये , सभी लोग डिग्री लेकर पकोड़ा बेचेंगे चाहे वो डॉक्टर हो या वकील हो । 15 लाख देने का वादा किये थे कम से कम 2 लाख ही दे देते कम से कम ठेला लगा कर पकोड़ा तो बेच सकते , मोदी जी ने वो भी काम नही किया।
ग्रामीण क्षेत्रो में न ही कोई धान मिला और न ही कोई अनुदान मिला और उसके साथ साथ आज तक कोई सात निश्चय योजना का लाभ उठा पाया है ।
नीतीश जी पर बरसते हुए कहा कि नीतीश जी पर भी केस है सृजन घोटाला का लेकिन कुछ निजी हुआ क्योंकि सरकार उनकी थी , इसी कड़ी को जोड़ते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में बजी पास्को पोस्ट लगा था , लेकिन इसमें भी कुछ नही हुआ ।
जनता जवाब मांग रही है , लेकिन न ही नीतीश कुमार कोई जवाब दे रहे है और न मोदी जी कोई जवाब दे पा रहे है ।।


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.