बांका: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. सदर अस्पताल में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जा रहा है. बांका पुलिस लाइन में भी विशेष शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें सिविल सर्जन डॉ. सुदामा महतो सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पहला टीका लगवाया. एसपी ने आम लोगों से भी कोरोना का टीका लेने की अपील की.
'इस वैक्सीन का कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला. पहला टीका लेने का मकसद था कि जितने भी पुलिस अधिकारी और महिला और पुरुष जवान हैं. सभी प्रेरित हो और टीका लें. पुलिस लाइन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. ताकि सभी पुलिस कर्मी टिका ले सकें और कोरोना महामारी से अपना और अपने को सुरक्षित रख सकें. क्योंकि सभी पुलिस फ्रंट वर्कर्स हैं. इसलिए कोरोना का टीका लेना जरूरी है.'- अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी
यह भी पढ़ें - नालंदा में दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू, DM ने लगवाया टीका
100 पुलिस कर्मियों को दिया जाएगा टीका
एसपी ने कहा कि इस शिविर में 100 लोगों को टीका दिया जाएगा. इंटर की परीक्षा चल रही है. जिसकी वजह से पुलिस जवान जिले के सभी केंद्रों पर तैनात हैं. इसलिए स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण में थोड़ी परेशानी जरूर होगी. लेकिन चरणबद्ध तरीके से सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कोरोना का टीका दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - आज से कोरोना के दूसरे चरण का वैक्सीनेशन, फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिया जाएगा टीका
एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों से अनुरोध किया कि समय निकालकर कोरोना का टीका अवश्य लें. साथ ही आम लोगों से भी इस टीकाकरण की मुहिम में शामिल होने की अपील की.