बांका: जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में साहू पोखर स्थित छकुआ टोला में महिला की हत्या हो गई. मामला बीते मंगलवार की रात का है. महिला सो रही थी तभी उसकी हत्या कर दी गई. इस मामले में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की. एसपी ने एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के साथ वारदात स्थल का जायजा लिया और मृतका बिटिया मुर्मू के परिजनों से पूछताछ की. घटना के बारे में एसपी ने गांव के भी कुछ लोगों से पूछताछ भी की.
यह भी पढ़ें - समस्तीपुर: जानकी एक्सप्रेस और जेसीबी में भिड़ंत, चालक गंभीर रूप से घायल
बाप-बेटे ने जान से मारने की दी थी धमकी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आदिवासी विधवा महिला बिटिया मुर्मू की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मृतका आदिवासी टोले में ही एक घर बनाकर रह रही थी. हालांकि घर का निर्माण कार्य अधूरा ही था. घर के पीछे की जमीन की मृतक महिला घेराबंदी करने वाली थी. इससे पहले उसकी हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि उस भूखंड को लेकर गांव के बिहारी मुर्मू और उसके पिता मंडल मुर्मू से विवाद हुआ था. तब से लगातार दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे थे. घटना के दिन भी दोनों बाप-बेटे ने मृतका को धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें - ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद जमकर चले लात-घूंसे, बचाव करने गए दुकानदार की भी पिटाई
जमीन विवाद में हुई हत्या
घटनास्थल पर पुहंची पुलिस ने घर के पीछे अवस्थित मृतका के भूखंड को भी देखा. अनुसंधान में पुलिस को अहम सुराग मिले है. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि आदिवासी महिला की हत्या हुई है और मामले के अनुसंधान में पुलिस की टीम लगी हुई है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं. ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. जमीन विवाद भी सामने आ रहा है. महिला पिछले दो वर्ष से अपने मायके में रह रही थी. महिला की हत्या में शामिल लोगों की पहचान चल रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.