बांका: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए लगाए गए लॉक डाउन की वजह से गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में इनकी सहायता के लिए जिले का बांका विकास मंच आगे आया है. इनके जरिए बांका नगर परिषद क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर ऐसे गरीब जिन्हें खाने की समस्या हो रही है. उनके बीच खाद्य सामग्री और दवाई का वितरण किया जा रहा है. ताकि कोई गरीब भूखा न सोये.
कई ऐसे गरीब लोग हैं जिसके पास नहीं हैं राशन कार्ड
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से जिले के कई ऐसी बस्ती है, जहां के गरीब-मजदूर का रोजगार बंद हो गया है. घर में बच्चे खाने के लिए तरस रहे हैं. हालांकि सरकार ने गरीबों के लिए राशन देने की घोषणा की है. लेकिन कई ऐसे गरीब है, जिसके पास राशन कार्ड नहीं हैं. ऐसे लोगों तक बांका विकास मंच की ओर से राशन पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.
मदद के लिए सोशल मीडिया का भी ले सकते हैं सहारा
मयंक मिंकू ने बताया कि ऐसे समय में सोशल मीडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है. फेसबुक पर भी लोग अपनी जरूरत को साझा कर सकते हैं. साथ ही कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया गया है. ताकि लोग उस पर कॉल कर मदद मांग सकते हैं. उन्हें निशुल्क जरूरी सामग्री बांका विकास मंच की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही बताया कि कोरोना वायरस के के प्रकोप से बचने के लिए सभी घरों में रहे और घर से बाहर नहीं निकलें. अगर निकलते भी हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.