बांकाः एक तरफ कोरोना संक्रमण का खौफ और दूसरी तरफ संक्रमण को चुनौती देती ये तस्वीरें. तस्वीरें देख यही कह सकते हैं कि ये लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए.
दरअसल, जिले के तमाम प्रखंडों में आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के आवेदन को जमा करने को लेकर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. आवेदन का आज आखिरी दिन है, लिहाजा बचे-खुचे सारे लोग आवेदन जमा करने पहुंज गए. पर इस दौरान उन्हें कोरोना का खौफ जरा भी नहीं है. न चेहरे पर मास्क और न सोशल डिस्टेंसिंग की मर्यादा. प्रशासन की गंभीरता भी सवालों के घेरे में आ गया है.
इसे भी पढ़ेंः शीतलाष्टमी मेला में उमड़ी आस्था की भीड़, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
प्रखंड कार्यालयों में भी भीड़
आरटीपीएस काउंटर के अलावा प्रखंड कार्यालय के आसपास भी सैकड़ों लोग इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं. प्रखंड कार्यालय परिसर लोगों और वाहनों से भरा रहा. क्या महिला, क्या पुरूष, क्या बड़े, क्या बच्चे. सभी उम्र वर्ग और संप्रदाय के लोग इस भीड़ का हिस्सा बन गए. काश! कोरोना का थोड़ा भी ख्याल इन्हें होता.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के सेकेंड वेभ में काफी संख्या में बच्चे हो रहे संक्रमित
प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल
इन तस्वीरों के लिए न सिर्फ प्रशासन गंभीर है, बल्कि इसके बाद प्रशासनिक गंभीरता पर भी सवाल उठने लगे हैं. लोग लापरवाह हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से भी एहतियात के कोई उपाय नहीं किये गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख जानते हुए सुरक्षा और एहतियात के कदम उठाये जाने चाहिए थे. लेकिन तस्वीरें सच्चाई बयां कर रही है.