बांका: जिले में नेहरू युवा केंद्र की ओर से राज्य के 4 जिलों से 100 युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इन 4 जिलों में दरभंगा, गया, छपरा और रोहतास शामिल हैं. ये प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 दिनों तक चलने वाला है. जिसमें प्रखंड स्तर पर यूथ क्लब के गठन की भी जानकारी दी जा रही है.
युवाओं का होगा स्किल डेवलपमेंट
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी मोटिवेट किया जाएगा. नेहरू युवा केंद्र के डिस्ट्रिक्ट यूथ कॉर्डिनेटर श्रवण कुमार सहगल ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं का स्किल डेवलप किया जा रहा है. ताकि वे बाकी युवाओं को भी इसके लिए प्रेरित कर सके.
ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी मिलेगी जानकारी
बता दें कि प्रशिक्षण के दौरान युवाओं में कौशल विकास के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को भी जानकारी दी जा रही है. साथ ही, अलग-अलग प्रखंडों में जाकर यूथ क्लब का गठन करने की भी बात कही गई है.