बांका: जिले के चांदन प्रखंड के सिलजोरी पंचायत के खेल मैदान सिलजोरी में सिलजोरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन रविवार को स्थानीय मुखिया कार्तिक दास और सामाजिक कार्यकर्ता विजय तिवारी ने किया. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे.
सिलजोरी फाइटर ने मैच किया अपने नाम
टूर्नामेंट के पहले मुकाबले मे सिलजोरी फाइटर ने सिलजोरी इंडियंस को 3 विकेट से और दूसरे मैच में स्टार एलेवन ने यंग स्टार सिलजोरी को 11 रनों से पराजित किया. पहले मुकाबले में सिलजोरी इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में 72 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिलजोरी फाइटर की टीम ने 11 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
बासुकी को दिया गया मैन ऑफ द मैच
वहीं, दूसरे मैच मे स्टार एलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 117 रन बनाए. जिसके बाद लक्ष्य पीछा करने उतरी यंग स्टार की टीम 6 विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी. गेंदबाजी मे शानदार प्रदर्शन करने वाले सिलजोरी फाइटर के रोहित और स्टार एलेवन के बासुकी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.