ETV Bharat / state

लॉकडाउन से ही कोरोना संक्रमण पाया जा सकता है काबू : राजद - banka rjd

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालात बेकाबू होते देख राजद जिलाध्यक्ष ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन और प्रशासन के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है.

राजद ने लॉकडाउन की रखी मांग
राजद ने लॉकडाउन की रखी मांग
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 5:38 PM IST

बांका: जिले में लगातर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालात बेकाबू होते देख राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर राज्य में पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगाने की मांग रखी है. उन्होंने ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं. जिले के सदर अस्पताल से लेकर तमाम रेफरल अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था नहीं है. जिले में चार वेंटीलेटर तो है लेकिन चलाने वाला कोई नहीं है. इलाज के अभाव में पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना की जांच रिपोर्ट पर सवाल: चंद घंटे में पॉजिटिव से हो गया निगेटिव, अब तीसरी बार जांच कराने की सलाह

अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड की कमी
कोरोना के हालात को लेकर को राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि जिले में रोजाना 5 से 6 लोगों लोगों की मौत हो रही है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार को पार कर गया है. सिविल सर्जन अपने आप को होम आइसोलेशन में रखकर गहरी नींद में सो हुए हैं. सदर अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल में कोई निगरानी नहीं हो रही है. संक्रमण के रोकथाम में केंद्र और राज्य सरकार दोनों पूरी तरह फेल हो गये हैं. लोगों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. प्रशासन के पास मौत को कई लेखा-जोखा नहीं है या फिर छिपाने का काम किया जा रहा है. जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ-साथ बेड की भी भारी कमी है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : बांका: भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत

लॉकडाउन लगाने की रखी मांग
राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने राज्य सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो स्थिति और भयावह हो जाएगी. मरीजों को संभालना और भी कठिन हो जाएगा. महामारी की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाना निहायत ही जरूरी हो गया है. इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने डीएम से आग्रह किया है कि सुबह को दो घंटे और शाम के दो घंटे ही बाजार को खोला जाए. ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. साथ ही कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराया जाए.

बांका: जिले में लगातर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. हालात बेकाबू होते देख राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने प्रेस वार्ता कर राज्य में पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगाने की मांग रखी है. उन्होंने ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है. जिला प्रशासन के सभी अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं. जिले के सदर अस्पताल से लेकर तमाम रेफरल अस्पताल में आईसीयू की व्यवस्था नहीं है. जिले में चार वेंटीलेटर तो है लेकिन चलाने वाला कोई नहीं है. इलाज के अभाव में पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें : कोरोना की जांच रिपोर्ट पर सवाल: चंद घंटे में पॉजिटिव से हो गया निगेटिव, अब तीसरी बार जांच कराने की सलाह

अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड की कमी
कोरोना के हालात को लेकर को राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि जिले में रोजाना 5 से 6 लोगों लोगों की मौत हो रही है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हजार को पार कर गया है. सिविल सर्जन अपने आप को होम आइसोलेशन में रखकर गहरी नींद में सो हुए हैं. सदर अस्पताल से लेकर रेफरल अस्पताल में कोई निगरानी नहीं हो रही है. संक्रमण के रोकथाम में केंद्र और राज्य सरकार दोनों पूरी तरह फेल हो गये हैं. लोगों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है. प्रशासन के पास मौत को कई लेखा-जोखा नहीं है या फिर छिपाने का काम किया जा रहा है. जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ-साथ बेड की भी भारी कमी है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : बांका: भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से बालक की मौत

लॉकडाउन लगाने की रखी मांग
राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने राज्य सरकार से लॉकडाउन लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन नहीं लगाया गया तो स्थिति और भयावह हो जाएगी. मरीजों को संभालना और भी कठिन हो जाएगा. महामारी की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन लगाना निहायत ही जरूरी हो गया है. इसके अलावा जिलाध्यक्ष ने डीएम से आग्रह किया है कि सुबह को दो घंटे और शाम के दो घंटे ही बाजार को खोला जाए. ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. साथ ही कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.