बांका: बांका लोकसभा सीट का चुनाव दूसरे चरण में आगामी 18 अप्रैल को होना है. इसके लिये 16 अप्रैल की शाम तक प्रचार किया जायेगा. यहां से इस बार निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी ने इस सीट पर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है. अपनी जीत के लिये पुतुल कुमारी धुंआधार प्रचार कर रही हैं. इस प्रचार में उनका साथ उनकी बेटियां भी दे रही हैं.
भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण पुतुल कुमारी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषण के बाद से बांका सीट भी हॉट सीट बन गया है. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव हैं, तो एनडीए की तरफ से जदयू उम्मीदवार गिरधारी लाल यादव हैं. जबकि तीसरी उम्मीदवार पुतुल कुमारी हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
त्रिकोणीय मुकाबला है इस सीट पर
पुतुल कुमारी बांका के हर गांव में सभी वर्ग के लोगों से मिलकर वोट देने की अपील कर रही हैं. स्थानीय लोग व कार्यकर्ता पुतुल कुमारी ज़िंदाबाद, अबकी बारी पुतुल कुमारी जैसे नारे लगा रहे हैं. पुतुल कुमारी के चुनावी चिन्ह को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर कहा कि अबकी बटन गैस सिलिंडर पर दबेगा.
बेटियां भी दे रही हैं साथ
पुतुल कुमारी के इस अभियान में उनकी बेटियां श्रेयसी सिंह और मानसी सिंह भी उनके साथ हैं. बड़ी बेटी श्रेयसी सिंह ने तो अपनी मां के पक्ष में रोड शो भी किया. सभी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर पुतुल जी को जिताने की अपील की. लोग भी इसपर सहमति जता रहे हैं.
जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी
जब पुतुल कुमारी से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी प्राथमिक क्या रहेगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वो जीतें या हारें वे हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेंगी. वहीं जब उनसे चुनाव में उनके प्रतिद्वंदियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिरधारी यादव कभी भाजपा के सदस्य नहीं बन सकते.
चुनाव जीतने का भरोसा
तेजस्वी के उस बयान पर जब पुतुल कुमारी से पूछा गया, जिसमें उन्होंने बांका में राजद का मुकाबला पुतुल कुमारी से होने की बात कही थी, तो पुतुल कुमारी ने कहा कि सभी की सोंच और राजनीतिक दृष्टिकोण अलग है. चुनाव जीतने पर पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले ये जंग जीत जाते हैं, फिर देखते हैं, क्या करना है.