ETV Bharat / state

जीतूं या हारूं पर बांका की जनता के साथ खड़ी रहूंगी - पुतुल कुमारी

पुतुल कुमारी बांका के हर गांव में सभी वर्ग के लोगों से मिलकर वोट देने की अपील कर रही हैं. स्थानीय लोग व कार्यकर्ता पुतुल कुमारी ज़िंदाबाद, अबकी बारी पुतुल कुमारी जैसे नारे लगा रहे हैं.

बांका से निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 2:50 PM IST

बांका: बांका लोकसभा सीट का चुनाव दूसरे चरण में आगामी 18 अप्रैल को होना है. इसके लिये 16 अप्रैल की शाम तक प्रचार किया जायेगा. यहां से इस बार निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी ने इस सीट पर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है. अपनी जीत के लिये पुतुल कुमारी धुंआधार प्रचार कर रही हैं. इस प्रचार में उनका साथ उनकी बेटियां भी दे रही हैं.

भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण पुतुल कुमारी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषण के बाद से बांका सीट भी हॉट सीट बन गया है. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव हैं, तो एनडीए की तरफ से जदयू उम्मीदवार गिरधारी लाल यादव हैं. जबकि तीसरी उम्मीदवार पुतुल कुमारी हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

चुनाव प्रचार करती बांका से निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी

त्रिकोणीय मुकाबला है इस सीट पर
पुतुल कुमारी बांका के हर गांव में सभी वर्ग के लोगों से मिलकर वोट देने की अपील कर रही हैं. स्थानीय लोग व कार्यकर्ता पुतुल कुमारी ज़िंदाबाद, अबकी बारी पुतुल कुमारी जैसे नारे लगा रहे हैं. पुतुल कुमारी के चुनावी चिन्ह को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर कहा कि अबकी बटन गैस सिलिंडर पर दबेगा.

बेटियां भी दे रही हैं साथ
पुतुल कुमारी के इस अभियान में उनकी बेटियां श्रेयसी सिंह और मानसी सिंह भी उनके साथ हैं. बड़ी बेटी श्रेयसी सिंह ने तो अपनी मां के पक्ष में रोड शो भी किया. सभी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर पुतुल जी को जिताने की अपील की. लोग भी इसपर सहमति जता रहे हैं.

जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी
जब पुतुल कुमारी से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी प्राथमिक क्या रहेगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वो जीतें या हारें वे हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेंगी. वहीं जब उनसे चुनाव में उनके प्रतिद्वंदियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिरधारी यादव कभी भाजपा के सदस्य नहीं बन सकते.

चुनाव जीतने का भरोसा
तेजस्वी के उस बयान पर जब पुतुल कुमारी से पूछा गया, जिसमें उन्होंने बांका में राजद का मुकाबला पुतुल कुमारी से होने की बात कही थी, तो पुतुल कुमारी ने कहा कि सभी की सोंच और राजनीतिक दृष्टिकोण अलग है. चुनाव जीतने पर पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले ये जंग जीत जाते हैं, फिर देखते हैं, क्या करना है.

बांका: बांका लोकसभा सीट का चुनाव दूसरे चरण में आगामी 18 अप्रैल को होना है. इसके लिये 16 अप्रैल की शाम तक प्रचार किया जायेगा. यहां से इस बार निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी ने इस सीट पर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है. अपनी जीत के लिये पुतुल कुमारी धुंआधार प्रचार कर रही हैं. इस प्रचार में उनका साथ उनकी बेटियां भी दे रही हैं.

भाजपा से टिकट नहीं मिलने के कारण पुतुल कुमारी के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषण के बाद से बांका सीट भी हॉट सीट बन गया है. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव हैं, तो एनडीए की तरफ से जदयू उम्मीदवार गिरधारी लाल यादव हैं. जबकि तीसरी उम्मीदवार पुतुल कुमारी हैं, जो निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.

चुनाव प्रचार करती बांका से निर्दलीय प्रत्याशी पुतुल कुमारी

त्रिकोणीय मुकाबला है इस सीट पर
पुतुल कुमारी बांका के हर गांव में सभी वर्ग के लोगों से मिलकर वोट देने की अपील कर रही हैं. स्थानीय लोग व कार्यकर्ता पुतुल कुमारी ज़िंदाबाद, अबकी बारी पुतुल कुमारी जैसे नारे लगा रहे हैं. पुतुल कुमारी के चुनावी चिन्ह को लेकर सभी कार्यकर्ताओं ने एक मत होकर कहा कि अबकी बटन गैस सिलिंडर पर दबेगा.

बेटियां भी दे रही हैं साथ
पुतुल कुमारी के इस अभियान में उनकी बेटियां श्रेयसी सिंह और मानसी सिंह भी उनके साथ हैं. बड़ी बेटी श्रेयसी सिंह ने तो अपनी मां के पक्ष में रोड शो भी किया. सभी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल कर पुतुल जी को जिताने की अपील की. लोग भी इसपर सहमति जता रहे हैं.

जनता के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी
जब पुतुल कुमारी से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उनकी प्राथमिक क्या रहेगी तो उन्होंने जवाब दिया कि वो जीतें या हारें वे हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेंगी. वहीं जब उनसे चुनाव में उनके प्रतिद्वंदियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गिरधारी यादव कभी भाजपा के सदस्य नहीं बन सकते.

चुनाव जीतने का भरोसा
तेजस्वी के उस बयान पर जब पुतुल कुमारी से पूछा गया, जिसमें उन्होंने बांका में राजद का मुकाबला पुतुल कुमारी से होने की बात कही थी, तो पुतुल कुमारी ने कहा कि सभी की सोंच और राजनीतिक दृष्टिकोण अलग है. चुनाव जीतने पर पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले ये जंग जीत जाते हैं, फिर देखते हैं, क्या करना है.

Intro:बांका - लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है , द्वित्य चरण के मतदान की तिथि 18 अप्रैल को होनी है , सभी पार्टीयों के बड़े बड़े स्टार प्रचारक अपनी पार्टी के समर्थन में लगातार मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है , लेकिन इन सभी चींजों के वावजूद बांका जिले की निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी ने सभी पार्टीयो के उम्मीदवार की नींद उड़ाए रखी है ।
जब पुतुल कुमारी से पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2019 में निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ेंगी तो क्या प्राथमिक रहेगा और जनता को इससे क्या फायदा होगा , जिसपे निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी ने कहा कि वो जीते या हारे वे हमेशा जनता के समक्ष हमेशा खड़ी रहेंगी । पुतुल कुमारी से सीधे सब्दो में पूछा गया कि इस बार के लोकसभा चुनाव फिर से वे जय प्रकाश नारायण यादव उनके समक्ष खड़े है , और एनडीए के प्रत्याशी गिरधारी यादव भी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है , जिसपे पुतुल कुमारी ने सीधे शब्दों में कहा कि बांका जिले में एनडीए ने अपना प्रत्यशी उतारा है है , लेकिन गिरधारी यादव कभी भारती जनता पार्टी के सदस्य नही बन सकते है , क्योंकि वे अलग दल से ताल्लूक रखते है , तो क्या किसी के हाथों को मजबूत करेंगे । पुतुल कुमारी से पूछा गया कि बांका आये सुशिल मोदी ने कहा कि पुतुल सिंह को वे और उनकी पार्टी को किसी भी प्रकार की कोई समर्थन नही दिया जा रहा है , जिसपे तेजेसवी ने भी कहा कि बांका में यदि लड़ाई है तो सिर्फ पुतुल कुमारी से बांकी लोग तो सिर्फ वोट कटवा का काम कर रहे है , इस सवाल के जवाब में पुतुल कुमारी ने मुस्कुराते हुए कहा कि सभी पार्टी के दलों की अपनी सोच है , सभी अपनी राजनीति की दृष्टिकोण से है , सभी अपनी पार्टी से काम कर रहे है । जब पुतुल कुमारी से पूछा गया कि यदि वो ये चुनाव जीत जाएंगी तो किस पार्टी को अपना समर्थन देंगी , जिसपे पुतुल कुमारी ने कहा कि पहले ये जंग जीत जाते है , फिर देखते है , क्या करना है ।।।

( BYTE - पुतुल कुमारी )


Body:NA


Conclusion:NA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.