बांका: जिले के सभी प्रखंडों में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को पॉश मशीन उपलब्ध कराया गया था, लेकिन ये मशीन दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है. तो वहीं, ग्राहकों को कई दिनों तक चक्कर लगाने के बाद भी अनाज नसीब नहीं हो रहा है. आपूर्ति पदाधिकारी रामदेव मंडल ने बताया कि मशीन में थोड़ी परेशानी आ रही है, लेकिन कुछ दिनों में सब ठीक कर दिया जाएगा.
परेशानियों का करना पड़ रहा है सामना- दुकानदार
पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि अधिकतर पॉश मशीन टावर के अभाव में काम नहीं कर रही है. जबकि कुछ जगहों पर थोड़ा काम करती है तो वो कुछ न कुछ गड़बड़ी बताकर छंटनी कर देता है. तो वहीं आधार कार्ड नंबर देने के बाद भी सही रिर्पोट नहीं दे रहा है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, ग्राहकों ने बताया कि हम लोग कई दिनों से दुकान का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन दुकानदार मशीन की खराबी बताकर हम लोगों को वापस लौटा देते हैं. इस पॉश मशीन के आने के बाद बेलहर, चांदन, कटोरिया सहित कई प्रखंडो में लाभुकों की ओर से प्रदर्शन किया जा चुका है.
ग्राहकों को लौटना पड़ता है खाली हाथ
पीडीएस दुकानदारों की शिकायत है कि मशीन में काफी गड़बड़ी आती है. जिसमें आधार कार्ड नंबर डालने पर कुछ का गलत नाम आ जाता है. जबकि कुछ ऐसे भी लाभुक हैं जिसके आधार कार्ड को ही गलत बता दिया जाता है. साथ ही कुछ ऐसी भी शिकायतें मिलती है कि परिवार का मुखिया हिंदू हो, लेकिन शेष सभी सदस्य में मुस्लिम का नाम आता है. जिसके चलते उसे अनाज उपलब्ध नहीं कराया जाता है. साथ ही सबसे अधिक समस्या टावर की होती है. जिससे रोज ग्राहकों को उन्हें खाली हाथ भेजना पड़ता है.
पॉश मशीन के बिना नहीं मिल सकता अनाज
आपूर्ति अधिकारियों की ओर से पॉश मशीन चलाने का प्रशिक्षण लगातार दिया जा रहा है. इसके बावजूद इसमें सुधार नहीं हो रहा है. आपूर्ति अधिकारी रामदेव मंडल ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार बिना पॉश मशीन का अनाज नहीं देने का आदेश है. उन्होंने कहा कि मशीन में थोड़ी परेशानी आ रही है, लेकिन कुछ दिनों में सब ठीक कर दिया जाएगा.