ETV Bharat / business

कौन हैं वे 7 दिग्गज, जिनको बजट 2025 बनाने वाली टीम में मिली जगह? जानें - UNION BUDGET 2025

वित्त मंत्री अकेले बजट तैयार नहीं करता है, बल्कि बजट तैयार करने के लिए वित्त मंत्री के साथ कई अधिकारियों की टीम बनाई जाती है

niramala sitharama
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2025, 2:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसमें भारत की वित्तीय रणनीति और प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जाएगा. वहीं, रेल बजट भी इसी के साथ पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश करेंगी. वह अब तक लगातार सात बार बजट पेश कर चुकी हैं. इसमें एक अंतरिम बजट भी शामिल है.

बता दें कि वित्त मंत्री अकेले बजट तैयार नहीं करता है, बल्कि बजट तैयार करने के लिए वित्त मंत्री के साथ कई अधिकारियों की टीम बनाई जाती है. इस टीम में आर्थिक मामलों के सचिव मुख्य आर्थिक सलाहकार और अन्य लोग भी शामिल होते हैं.

इस बार बजट तैयार करने वाली टीम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद शामिल रहीं. उन्होंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. वे कर्नाटक से राज्य सभा सदस्य हैं और इससे पहले वाणिज्य और रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.

वी अनंत नागेश्वरन भी टीम में शामिल
इंडिया टुडे के मुताबिक बजट पेश करने वाली टीम में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन भी शामिल हैं. वे वित्त मंत्री के सलाहकार हैं. इसके अलावा वह एक लेखक और टीचर भी हैं. नागेश्वरन बजट को अंतिम रूप देने, बजट भाषण तैयार करने जैसे कामों के लिए टीम के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है.

वहीं, आईएएस अधिकारी एम नागराजू भी बजट तैयार करने वाली टीम के सदस्य हैं. वह फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विस में सेक्रेटरी हैं. उन्होंने 19 अगस्त 2024 को यह पद संभाला. नागराजू विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार भी रह चुके हैं. वह फाइनेंस, कमर्शियल, महिला और बाल विकास, हेल्थ जैसे कई विभागों में कई पदों पर कार चुके हैं.

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे भी टीम का हिस्सा
वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय भी बजट तैयार करने वाली टीम का हिस्सा हैं. वह एक आईएएस अधिकारी हैं और बजट में रेव्नयु एंड टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें सालों से अटकी रही एयर इंडिया की बिक्री का क्रेडिट भी दिया जाता है.

आईएएस अधिकारी अरुणीश चावला को बजट टीम का हिस्सा हैं. वह 15 दिन तक राजस्व सचिव रहे, जिसके बाद उन्हें विनिवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया. इनके अलावा वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी अजय सेठ और वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव आईएएस अधिकारी मनोज गोविल भी बजट तैयार टीम में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बजट 2025 से आम आदमी की उम्मीद! क्या इन परेशानियों को दूर करेंगी निर्मला सीतारमण?

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसमें भारत की वित्तीय रणनीति और प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जाएगा. वहीं, रेल बजट भी इसी के साथ पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश करेंगी. वह अब तक लगातार सात बार बजट पेश कर चुकी हैं. इसमें एक अंतरिम बजट भी शामिल है.

बता दें कि वित्त मंत्री अकेले बजट तैयार नहीं करता है, बल्कि बजट तैयार करने के लिए वित्त मंत्री के साथ कई अधिकारियों की टीम बनाई जाती है. इस टीम में आर्थिक मामलों के सचिव मुख्य आर्थिक सलाहकार और अन्य लोग भी शामिल होते हैं.

इस बार बजट तैयार करने वाली टीम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद शामिल रहीं. उन्होंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. वे कर्नाटक से राज्य सभा सदस्य हैं और इससे पहले वाणिज्य और रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.

वी अनंत नागेश्वरन भी टीम में शामिल
इंडिया टुडे के मुताबिक बजट पेश करने वाली टीम में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन भी शामिल हैं. वे वित्त मंत्री के सलाहकार हैं. इसके अलावा वह एक लेखक और टीचर भी हैं. नागेश्वरन बजट को अंतिम रूप देने, बजट भाषण तैयार करने जैसे कामों के लिए टीम के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है.

वहीं, आईएएस अधिकारी एम नागराजू भी बजट तैयार करने वाली टीम के सदस्य हैं. वह फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस सर्विस में सेक्रेटरी हैं. उन्होंने 19 अगस्त 2024 को यह पद संभाला. नागराजू विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार भी रह चुके हैं. वह फाइनेंस, कमर्शियल, महिला और बाल विकास, हेल्थ जैसे कई विभागों में कई पदों पर कार चुके हैं.

वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे भी टीम का हिस्सा
वित्त सचिव तुहिन कांत पांडेय भी बजट तैयार करने वाली टीम का हिस्सा हैं. वह एक आईएएस अधिकारी हैं और बजट में रेव्नयु एंड टैक्स सिस्टम को आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं. उन्हें सालों से अटकी रही एयर इंडिया की बिक्री का क्रेडिट भी दिया जाता है.

आईएएस अधिकारी अरुणीश चावला को बजट टीम का हिस्सा हैं. वह 15 दिन तक राजस्व सचिव रहे, जिसके बाद उन्हें विनिवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया. इनके अलावा वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव आईएएस अधिकारी अजय सेठ और वित्त मंत्रालय में व्यय सचिव आईएएस अधिकारी मनोज गोविल भी बजट तैयार टीम में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बजट 2025 से आम आदमी की उम्मीद! क्या इन परेशानियों को दूर करेंगी निर्मला सीतारमण?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.