नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मुरादनगर स्थित उखलारसी शमशान घाट में शनिवार को निर्माणधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग अचानक गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. पानी की टंकी की जब शटरिंग गिरी तब करीब 14 मजदूर काम कर रहे थे. शटरिंग गिरने से करीब 8 मजदूर दब गए. सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया. पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी सीएचसी ले जाया गया. जहां से मजदूरों को संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था. गनीमत रही कि समय रहते घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल आठ में से सात मजदूरों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. एक मजदूर के सर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में तीन मजदूर उत्तर प्रदेश के बरेली, चार बदायूं और एक मजदूर शाहजहांपुर का रहने वाला है. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर करीब 50 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे तब अचानक से शटरिंग गिर गई. शटरिंग गिरने के दौरान कई मजदूर बांसों के बीच में जा फंसे. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस में मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि तकरीबन 4 महीने से पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था.
हादसे में घायल मजदूर:
- विनोद(23) पुत्र नरपत मौर्य, पटपड़ागंज बरेली, यूपी
- सत्येंद्र(28) पुत्र पन्नालाल पटपड़ागंज बरेली, यूपी
- राहुल(22) पुत्र मुन्नालाल सैजनी बदायूं, यूपी
- दिनेश(26) पुत्र महेंद्र पाल सानडी बदायूं, यूपी
- रिंकू(24) पुत्र ओम शरण सैजनी बदायूं, यूपी
- वीरेश(22) पुत्र मानसिंह बंदिया बरेली, यूपी
- आदेश (20) पुत्र ओम शरण सैजनी बदायूं, यूपी
- सूरजपाल(25) पुत्र रामशरण गोविंदपुर शाहजहांपुर, यूपी
"16 फरवरी 2025 को को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरादनगर क्षेत्र स्थित ग्राम उखलारसी के शमशानघाट के अंदर निर्माणाधीन पानी की टंकी की स्टैरिंग गिर जाने से कुछ लोग दब गए हैं. तत्काल ही इस सूचना पर थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया. जिसके द्वारा वहां पर कार्यरत कुल 14 मजदूरों में से घायल सभी आठ मजदूरों को निकालकर सीएचसी अस्पताल भेजा गया. जहां डाक्टरों द्वारा उन्हें संजय नगर अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर डाक्टर द्वारा एक मजदूर के हेड इंजरी होने की वजह से उसकी हालत गंभीर हालत बताई जा रही है. बाकी सब खतरे से बाहर है. मौके पर जानकारी मिली है कि ये निर्माणाधीन टंकी जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाया जा रहा था. जिसमें निर्माणाधीन पानी की टंकी के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है. आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है."
- सिद्धार्थ गौतम, एसीपी मसूरी
ये भी पढ़ें