बांका (अमरपुर): विधानसभा के प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को होने वाली चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर आयोजित किया गया. मतदान कर्मियों को चुनाव से संबंधी ईवीएम सामग्री देकर मंगलवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया.
अमरपुर में 245 बूथ
सभी कर्मियों के लिए शिविर में खासा इंतजाम किया गया . मौके पर बीडीओ राकेश कुमार ने बताया अमरपुर में कुल 245 बूथ है. जिसमें 30 केन्द्रों को महिला बूथ बनाया गया है. महिला बूथों पर महिला मतदान कर्मी तैनात रहेंगी. 48 बूथों पर महिला समेत अन्य मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बूथों को किया गया सेनेटाइज
बनहारा मतदान केन्द्र को पीडबलूडी बूथ बनाया गया है. जबकि शंभुगंज प्रखंड में 189 बूथ है. जिसमें 15 बूथों को महिला मतदान केन्द्र बनाया गया है. शंभुगंज में ही आदर्श बूथ बनाया गया है. बीडीओ ने बताया कि सभी बूथों का सेनेटाइज किया गया है.
मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग
प्रत्येक बूथों पर मतदान करने के पूर्व मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग करते हुए मास्क और ग्लव्स दिया जायेगा. सभी बूथों पर डस्टबिन रहेगा. मतदान के बाद मतदाता अपना ग्लव्स पहनेंगे. कार्यालय परिसर में मतदान कर्मियों के लिए चिकित्सा व्यवस्था, पूछताछ केन्द्र, भोजनालय, आदि का व्यापक इंतजाम किया गया था.
वाहनों का इंतजाम
मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र पर जाने के लिए भारी मात्रा में वाहनों का इंतजाम किया गया है. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से संध्या 6 बजे तक होगा. शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन और अधिकारिगण पूरी तरह मुस्तैद हैं.