बांका: जिले में शराब माफिया की गिरफ्तारी के दौरान एक एएसआई और एक होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां एएसआई को बेहतर इलाज के लिए पटना और होमगार्ड जवान को भागलपुर रेफर कर दिया गया.
कैसे हुई घटना?
दरअसल, झारखंड के गोड्डा जिला से सटे पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ के पास शराब माफियाओं को रोकने के लिए एक चेक पोस्ट बनाया गया है. उसी दौरान पुलिस ने गोड्डा से आ रही तेज एक रफ्तार बाइक को रोकने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार वहां से तेजी से निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. उसी क्रम में दोनों अनियंत्रित होकर बाइक से गिर पड़े.
दोनों को आई गंभीर चोटें
बता दें कि एएसआई मनोज कुमार सिंह को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, होमगार्ड जवान दिलीप कुमार का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है. फिलहाल एक को पटना और दूसरे को भागलपुर रेफर किया गया है.