बांका: जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बांका-जमुई जिले के सीमावर्ती इलाके से हार्डकोर नक्सली की गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली की पहचान सूलो दा उर्फ सुरेंद्र मंडल के रूप में हुई है. इसके ऊपर बांका सहित जमुई जिले के थानों में दर्जनों मामल दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर बांका और जमुई पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की चीता टीम शामिल थी.
यह भी पढ़ेंलखीसराय: मुठभेड़ में नक्सली की मौत के बाद DIG और SP ने किया जंगल का निरीक्षण
हरदिया पड़रिया जंगल से हुई है नक्सल की गिरफ्तारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पंचायत चुनाव के पूर्व पुलिस की चौकसी बीच नक्सली सुलो उर्फ सुरेंद्र मंडल और उसका अन्य साथी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमुई जिले के सीमावर्ती जंगल में डेरा डाले हुए था. इसको लेकर गुप्त सूचना भी मिली थी. एएसपी अभियान अयोध्या सिंह के नेतृत्व में आनंदपुर ओपीध्यक्ष जितेन्द्र कुमार एवं झाझा एसटीएफ के चीता बटालियन को शामिल किया गया.
जिले के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरदिया पड़रिया जंगल की घेराबंदी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें हार्डकोर नक्सली सुलो दा उर्फ सुरेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया.
बांका-जमुई जिले के थाना में दर्ज हैं कई मामले
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सूलो दा उर्फ सुरेंद्र मंडल पर बांका सहित जमुई जिले के थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि बांका जिले के आनंदपुर ओपी में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी एवं पुलिस के साथ एनकाउंटर को लेकर मामला दर्ज हैं, जबकि जमुई जिले के विभिन्न थाने में 12 अलग-अलग नक्सली कांड का मामला दर्ज है.
यह भी पढ़ें: शिवहरः हार्डकोर नक्सली रामबाबू सहनी गिरफ्तार, पुलिस-STF की टीम ने घर से दबोचा