बांका(चांदन): जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अपराध जगत का 22 वर्षीय अंतरराज्यीय सरगना सूरज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले वह अपने अन्य कई साथियों के साथ रजौन में हत्या और डकैती की घटना में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस दौरान उशके साथ निजामुल उर्फ टाइगर का नाम भी सामने आया था.
अंतरराज्यीय सरगना गिरफ्तार
गिरफ्तार सूरज पर जिले के कई थानों और देवघर के कई कांडों में भी सूरज की संलिप्तता बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार की मदद से उसके बारे में पता लगाकर सूरज को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया गया. उन्ही के प्रयास से गुरुवार को सूरज शर्मा को दबोच लिया गया. सूरज शर्मा धीरे-धीरे अपने गिरोह में चांदन के कई युवकों को शामिल कर झारखंड और बिहार के कई थानों में बड़ी घटना को भी अंजाम दे चुका है.
हाल ही में निकला था बांका जेल से बाहर
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसकी सारी कुंडली खंगालने में जुट गई है. साथ ही साथ उसके अन्य सहयोगियों का भी पता लगाया जा रहा है. जिससे जल्दी ही सभी सलाखों के पीछे पहुंचे सकें. बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार के अनुसार चांदन, रजौन और देवघर सहित कई अन्य थानों में हत्या लूट डकैती छिनतई की दर्जनभर घटना में शामिल सूरज शर्मा हाल ही में बांका जेल से बाहर निकला है.