ETV Bharat / state

कटोरिया-भितिया मार्ग गड्ढे में तब्दील, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे स्थानीय - बांका में सड़क की हालत जर्जर

कटोरिया से दुघरो तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण हुआ है. सड़क बनने के कुछ ही दिन बाद यह जगह-जगह से टूटने लगी है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:42 PM IST

बांका(कटोरिया): जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित कटोरिया-दुघरो मुख्य मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी भी किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर मुड़ियारी मोड़ से लेकर दुघरो तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हुआ है. निर्माण के कुछ ही दिन बाद यह सड़क जर्जर आवस्था में पहुंच गई है.

हिचकोले खाने को मजबूर हैं लोग
मुड़ियारी मोड़ सहित छाताकुरूम, तीनडोभा, सुरंगी, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, दरदा, मोथाबाड़ी और दुघरो गांवों के आस-पास कई छोटे-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. इससे होकर गुजरने वाले वाहन और सवार यात्री हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं. ऐसे में आए दिन उन्हे परेशानी का समाना करना पड़ता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वाहन मालिक हुए परेशान
वाहन चालकों ने बताया कि वाहनों का कल-पुर्जा टूटने से वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं. विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं, सड़क की मरम्मती को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल इस रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की है. जिससे कि इस रास्ते का दुर्गम सफर सुगम बन सके.

बांका(कटोरिया): जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित कटोरिया-दुघरो मुख्य मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी भी किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर मुड़ियारी मोड़ से लेकर दुघरो तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हुआ है. निर्माण के कुछ ही दिन बाद यह सड़क जर्जर आवस्था में पहुंच गई है.

हिचकोले खाने को मजबूर हैं लोग
मुड़ियारी मोड़ सहित छाताकुरूम, तीनडोभा, सुरंगी, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, दरदा, मोथाबाड़ी और दुघरो गांवों के आस-पास कई छोटे-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. इससे होकर गुजरने वाले वाहन और सवार यात्री हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं. ऐसे में आए दिन उन्हे परेशानी का समाना करना पड़ता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

वाहन मालिक हुए परेशान
वाहन चालकों ने बताया कि वाहनों का कल-पुर्जा टूटने से वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं. विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं, सड़क की मरम्मती को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल इस रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की है. जिससे कि इस रास्ते का दुर्गम सफर सुगम बन सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.