बांका(कटोरिया): जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित कटोरिया-दुघरो मुख्य मार्ग की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यह कभी भी किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकती है. कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर मुड़ियारी मोड़ से लेकर दुघरो तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हुआ है. निर्माण के कुछ ही दिन बाद यह सड़क जर्जर आवस्था में पहुंच गई है.
हिचकोले खाने को मजबूर हैं लोग
मुड़ियारी मोड़ सहित छाताकुरूम, तीनडोभा, सुरंगी, बनियाकुरा, पंजरपट्टा, भेमिया, दरदा, मोथाबाड़ी और दुघरो गांवों के आस-पास कई छोटे-बड़े गड्ढे बन चुके हैं. इससे होकर गुजरने वाले वाहन और सवार यात्री हिचकोले खाते हुए सफर करने को मजबूर हैं. ऐसे में आए दिन उन्हे परेशानी का समाना करना पड़ता है.
वाहन मालिक हुए परेशान
वाहन चालकों ने बताया कि वाहनों का कल-पुर्जा टूटने से वाहन मालिक परेशान हो चुके हैं. विशेष रुप से गर्भवती महिलाओं और मरीजों को अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी होती है. वहीं, सड़क की मरम्मती को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से तत्काल इस रास्ते को दुरुस्त कराने की मांग की है. जिससे कि इस रास्ते का दुर्गम सफर सुगम बन सके.