बांका: जिले में चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है. मतदान तैयारी को लेकर प्रशिक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं आम मतदाता मतदान में भाग ले, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलया जा रहा है.
चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान
जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, महिला पर्यवेक्षका और बाल विकास परियोजना पदाधिकरियों के माध्यम से जोरो-शोरो से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मत के महत्व की जानकारी
पदाधिकारी मतदाताओं को एक-एक मत का महत्व बताते हुए, उन्हें इसमें भाग लेने की अपील कर रहे हैं. वहीं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप के माध्यम से कईं तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं इन मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जन समुदाय, महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगजनों को जागरूक किया जा रहा है. सेविकाएं घर-घर जाकर बोर्ड, तख्ती, रंगोली सजाकर, मेंहदी कार्यक्रम के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित कर रही हैं.
जानिए कौन-कौन से क्षेत्रों में चलाया गया अभियान
यह जागरुकता अभियान कार्यक्रम मुख्यालय के साथ-साथ बेलहर, अमरपुर, रजौन, धोरैया, बौसी, चांदन कटोरिया में संयुक्त रूप से रोजाना चलाया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट जिले को भेज दिया गया है. इसमे कोई भी गांव छूट न पाए इसपर ध्यान दिया जा रहा है.
बांका: स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के लिए किया जा रहा जागरूक - बांका समाचार
पदाधिकारी मतदाताओं को एक-एक मत का महत्व बताते हुए, उन्हें इसमें भाग लेने की अपील कर रहे हैं. वहीं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप के माध्यम से कईं तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
बांका: जिले में चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरो से की जा रही है. मतदान तैयारी को लेकर प्रशिक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं आम मतदाता मतदान में भाग ले, इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलया जा रहा है.
चुनाव को लेकर जागरूकता अभियान
जिले में विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के मद्देनजर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, महिला पर्यवेक्षका और बाल विकास परियोजना पदाधिकरियों के माध्यम से जोरो-शोरो से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मत के महत्व की जानकारी
पदाधिकारी मतदाताओं को एक-एक मत का महत्व बताते हुए, उन्हें इसमें भाग लेने की अपील कर रहे हैं. वहीं कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप के माध्यम से कईं तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं इन मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जन समुदाय, महिलाओं, वृद्धों, दिव्यांगजनों को जागरूक किया जा रहा है. सेविकाएं घर-घर जाकर बोर्ड, तख्ती, रंगोली सजाकर, मेंहदी कार्यक्रम के माध्यम से स्वीप गतिविधियां आयोजित कर रही हैं.
जानिए कौन-कौन से क्षेत्रों में चलाया गया अभियान
यह जागरुकता अभियान कार्यक्रम मुख्यालय के साथ-साथ बेलहर, अमरपुर, रजौन, धोरैया, बौसी, चांदन कटोरिया में संयुक्त रूप से रोजाना चलाया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट जिले को भेज दिया गया है. इसमे कोई भी गांव छूट न पाए इसपर ध्यान दिया जा रहा है.