बांका: जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन बड़वासनी पंचायत के पीडीएस संचालक रमेश कुमार और ग्रामीणों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में चार लोग घायल हो गए. वहीं, लोगों ने डीलर के घर में आग लगाने का प्रयास किया. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
बता दें इस मारपीट में डीलर के दो चचेरे भाई मनोज यादव और पप्पू यादव जबकि लाभुकों में मेघु यादव और रंजीत यादव जख्मी हो गए. वहीं, कार्डधारी रंजीत यादव ने बड़वासनी गांव के ब्रह्मदेव यादव, मनोज यादव, पप्पू यादव, किसान यादव और रमेश कुमार सहित 10 लोगों को नामजद बनाया है, जिसमें बताया गया कि जब कटोरिया राजस्व पदाधिकारी रजनी कुमारी जांच के लिए आई तो इसी दौरान लगभग 15 कार्डधारी उन्हें अपनी शिकायत सुना रहे थे. तभी सभी नामजद आरोपियों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दिया.
डीलर ने लगाया घर में आग लगाने का आरोप
दूसरी तरफ डीलर रमेश कुमार ने प्रयागपुर गांव के हाकिमदेव यादव, रंजीत यादव, संजय यादव और गुलो यादव सहित 13 लोगों को नामजद बनाते हुए आरोप लगाया कि जब वो अपने घर स्थित दुकान पर खाद्यान का वितरण कर रहा था. तभी दुकान पर जांच के लिए कटोरिया राजस्व पदाधिकारी रजनी कुमारी पहुंची. उसी के सामने सभी लोगों ने उसके साथ पूरे परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. साथ ही लोगों ने उससे 5 हजार रुपये छीन लिए और उसके घर के सामने रखे सरसों के पौधे में आग लगाकर उसके घर पर फेंक दिया. इसके अलावा गुस्साए लोगों ने दुकान से स्टॉक पंजी और वितरण पंजी भी फाड़कर फेंक दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि कटोरिया प्रखंड में इस तरह मारपीट की ये लगातार तीसरी घटना है. इस घटना के बाद से डीलर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं, कटोरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है.