बांका (रजौन): रजौन प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अभी तक इस प्रखंड में आधे दर्जन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. शनिवार को जांच के क्रम में छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. जिसको लेकर रविवार को भूसिया मोड़ स्थित सामुदायिक भवन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रखंड के 85 लोगों की कोरोना सैंपलिंग लिया था. जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद पांचो पॉजिटिव को होम आइसोलेट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़े: प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का होगा टीकाकरण, CM नीतीश ने फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में किया शामिल
प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर रविवार को 87 हो गई है. प्रखंड क्षेत्रों में लगातार निकल रहे कोरोना पॉजिटिव से क्षेत्रवासियों में दहशत है. इसके बाद भी प्रखंड क्षेत्रों में कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.
इसे भी पढ़े: लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई
गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां
आम दिनों की तरह ही सभी दुकाने खुली रहती है. दुकानदारों में जिला प्रशासन के आदेशों के बाद भी कोई डर नहीं दिख रहा है. खुलेआम कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसके बाद भी रजौन पुलिस बेखबर है. रविवार को रजौन नवादा बाजार सब्जी हाट में काफी भीड़ देखी जा रही थी.