बांका: जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. ये नया कोरोना पॉजिटिव मरीज 18 साल का युवक है जो सदर प्रखंड के दुधारी का रहने वाला है.
स्वास्थ्य के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने गुरुवार की दोपहर जिले के एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि की. 18 वर्षीय युवक मुंबई से आया था. युवक सामुखियामोड़ स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. 19 मई को इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. गुरुवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
अब तक 979 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं
सदर अस्पताल बांका के स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 979 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 817 की रिपोर्ट मिली है. कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 67 है जबकि जिले में कुल 62 केस एक्टिव हैं. 751 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिछले दिनों 65 लोगों का सैंपल लिया गया था. 162 सैंपल के रिपोर्ट का इंतजार है.
चार लोगों ने कोरोना से जंग जीता
सदर अस्पताल के प्रबंधक ने बताया कि युवक के ट्रेवल और कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बांका में अब तक 4 कोरोना के मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं.