ETV Bharat / state

बांका: आवारा सांड के हमले से अधेड़ की मौत - One killed by stray bull attack in banka

मवेशी के लिए खलिहान से भूसा लाने गए एक अधेड़ पर आवारा सांड ने हमला कर दिया. सांड के हमले के दौरान सिंग उसके गले में आर-पार हो गया. जिससे अधेड़ की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन आपदा राहत के तहत सरकार से सहायता राशि की मांग कर रहे हैं.

आवारा सांड के हमले में अधेड़ की मौत
आवारा सांड के हमले में अधेड़ की मौत
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 8:13 AM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:31 PM IST

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में आवारा सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मलियाचक गांव निवासी 50 वर्षीय मो. अमीन के रूप में हुई है. अमीन मवेशी चराकर खलिहान से भूसा लाने चला गया, भूसा लेकर वापसी के क्रम में गांव में घूम रहे आवारा सांड ने हमला कर जमीन पर पटक कर घायल कर दिया. सांड के हमले के बाद घायल को ग्रामीण और परिजन अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि उसकी रास्ते में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर के सामने जहर खाने वाली महिला की मौत

मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थाना के एसआई मुर्शिद खां दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- नहीं मिली एम्बुलेंस, कोरोना संक्रमित का शव कूड़ा ढोने वाले वाहन में ले गए

मृतक के परिजनों ने सराकर से मुआवजे की मांग की
मुखिया मो. जहांगीर ने सीओ से मृतक के परिजनों को आपदा के तहत सहायता राशि देने की मांग की. जिसपर सीओ हंसनाथ तिवारी ने बताया कि सांड के मारने पर पीड़ित परिवार को आपदा के तहत सहायता राशि देने का कोई प्रावधान नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि अमीन की आर्थिक स्थिति काफी खराब रहने के कारण मजदूरी करते थे. जबकि उनका दोनों बेटा मदरसा में ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. करीब 6 महिने पहले इसी सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर आंख फोड़ दिया था.

बांका: जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में आवारा सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मलियाचक गांव निवासी 50 वर्षीय मो. अमीन के रूप में हुई है. अमीन मवेशी चराकर खलिहान से भूसा लाने चला गया, भूसा लेकर वापसी के क्रम में गांव में घूम रहे आवारा सांड ने हमला कर जमीन पर पटक कर घायल कर दिया. सांड के हमले के बाद घायल को ग्रामीण और परिजन अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि उसकी रास्ते में मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के घर के सामने जहर खाने वाली महिला की मौत

मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर धोरैया थाना के एसआई मुर्शिद खां दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे. लेकिन मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें- नहीं मिली एम्बुलेंस, कोरोना संक्रमित का शव कूड़ा ढोने वाले वाहन में ले गए

मृतक के परिजनों ने सराकर से मुआवजे की मांग की
मुखिया मो. जहांगीर ने सीओ से मृतक के परिजनों को आपदा के तहत सहायता राशि देने की मांग की. जिसपर सीओ हंसनाथ तिवारी ने बताया कि सांड के मारने पर पीड़ित परिवार को आपदा के तहत सहायता राशि देने का कोई प्रावधान नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि अमीन की आर्थिक स्थिति काफी खराब रहने के कारण मजदूरी करते थे. जबकि उनका दोनों बेटा मदरसा में ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है. करीब 6 महिने पहले इसी सांड ने एक व्यक्ति पर हमला कर आंख फोड़ दिया था.

Last Updated : Apr 11, 2021, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.