बांका: जिले में रफ्तार का कहर जारी है.आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में बुधवार को भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर नेमुआ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
बाइक से लौट रहे थे घर
मृतक की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के बेलुटिकर गांव निवासी 30 वर्षीय प्रमोद मंडल के रूप में हुई है. जबकि प्रशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रमोद मंडल भागलपुर से अपने बाइक से घर लौट रहे थे. वापसी के क्रम में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर नेमुआ के पास सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
बाराहाट थानाध्यक्ष शंभू शंकर दयाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फोन पर दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल को बाराहाट रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल जाने के क्रम में 30 वर्षीय युवक प्रमोद मंडल की मौत हो गई है. जबकि एक अन्य घायल प्रशांत कुमार का इलाज बाराहाट रेफरल अस्पताल में ही चल रहा है. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बांका सदर अस्पताल में ही रखा गया है.
ट्रक चालक फरार
बाराहाट थानाध्यक्ष शंभू शंकर दयाल ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है. ट्रक को जब्त कर बाराहाट थाना लाया गया है. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है.