बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. युवक अवैध हथियार के साथ अपने गांव में उत्पात मचा रहा था. सूचना मिलने पर पहुंचे अमरपुर क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर वकील यादव ने मास्केट के साथ युवक को दबोच लिया. युवक की पहचान कठैल गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है.
''युवक को गिरफ्तार कर अमरपुर थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी अभियान में सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव यादव, जमशेद खान समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे''- वकील यादव, सर्किल इंस्पेक्टर
ये भी पढ़ें- बांका: अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस गिरफ्त में आरोपी युवक
सर्किल इंस्पेक्टर वकील यादव ने बताया कि सूचना मिली कि कठैल गांव में युवक अवैध हथियार के साथ उत्पात मचा रहा है. युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी थानाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को आते देख युवक छिपने की कोशिश करने लगा. युवक को कठैल गांव के पास से ही अवैध मास्केट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.