बांका (कटोरिया): राजधानी पटना में बढ़ते अपराध और अवैध रूप से शराब तस्करी रोकने के लिये पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर है. इसी दौरान एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में सफलता मिली है.
मुंगेर का रहने वाला है तस्कर
जहां, सुईया पुलिस टीम ने 39 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना के शंकरपुर गांव निवासी पप्पू यादव का पुत्र प्रिंस राज बताया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया. लेकिन पुलिस को चकमा देकर बाइक सवार युवक ने भाग निकलने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें...बेतिया: 35 कार्टन शराब के साथ नाव जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार
पुलिस ने पीछा कर की गिरफ्तारी
सुईया पुलिस टीम ने पीछा कर गड़ुवा जंगल के पास युवक को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में बाइक सवार के पास मौजूद बैग से उन 39 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है. शराब की यह खेप झारखंड के देवघर से लाई जा रही थी.
सुईया थाना में प्राथमिकी दर्ज
अभियान में थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय, अनि अजय कुमार दल बल के साथ शामिल थे. इस मामले में सुईया थाना में गिरफ्तार युवक के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.