बांका: जिले में एक बार फिर नक्सली सक्रिय हो गए हैं. जिले के सुईया थाना क्षेत्र के बड़फेरा-तेतरिया पंचायत के डिमाखांड़ गांव के पास निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को नक्सलियों ने पर्चा चिपका कर लोगों में दहशत पैदा कर दिया है. सूचना मिलते ही सुईया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चे को हटाकर सर्च अभियान चलाया.
यह भी पढ़ें:- डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए ईटीवी भारत को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में चिपका मिला नक्सली पर्चा
सुईया थानाध्यक्ष ने नक्सली पर्चा चिपकाने की पुष्टि करते हुए बताया कि डिमाखांड़ गांव के पास निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन में गुरुवार को नक्सली पर्चा चिपका मिला. इसकी जानकारी सबसे पहले ग्रामीणों से मिली है. इसके बाद मामले की सूचना एएसपी अभियान अयोध्या सिंह और बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह को दी गई. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह पुलिस जवानों के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की. साथ ही एसएसबी जवानों के साथ सर्च अभियान भी चलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चिपकाए गए नक्सली पर्चा में काम बंद करने की धमकी दी गयी है. जबकि नीचे एरिया कमांडर पंचानंद खैरा और संगीता जी लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें:- मैथिली, भोजपुरी और आंचलिक भाषाओं में होगी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई
पुलिस के मुताबिक शरारती तत्वों का है काम
इस मामले को लेकर सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र राय का कहना है कि यह काम नक्सली का नहीं बल्कि किसी शरारती तत्व का है. हालांकि पुलिस किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना करने के लिए सतर्क और मुस्तैद है. साथ ही असामजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इधर पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. फिलहाल काफी समय बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली संगठन के पर्चे चिपकाने से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है.