बांका (चांदन): थाना के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत नाड़ी जमदाहा जंगल में मोटरसाइकिल लूट की घटना हुई है. पीड़ित बिरनिया पंचायत के पहाड़पुर ग्राम निवासी गिरधारी तांती का आरोप है कि वह अपनी पत्नी सुमंती देवी को देवघर से इलाज करा कर लौट रहे थे. तभी जंगल में बदमाशों लूटपाट की.
घने जंगल में हुई लूट
रात के 7:30 बजे जैसे ही वह दोनों नाड़ी जमदाहा गांव के आगे घने जंगल में पहुंचे, तभी एक मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए लोगों ने मोटरसाइकिल को रोक दिया. वहां पूर्व से कुछ और अपराधी मौजूद थे. जिसकी पहचान रसिकलाल सोरेन ऊपर जमुनी ग्राम निवासी और रीतलाल सोरेन तेलियामारण निवासी के रूप में हुई है.
जान से मारने की धमकी
शेष सभी अपराधी मुंह पर गमछा बांधे हुए थे. गिरधारी तांती को लोहे के रॉड से जख्मी कर मोटरसाइकिल की चाबी लेकर और उसकी पत्नी के गले से चांदी का चैन छीन कर मोटरसाइकिल सहित फरार हो गये और थाना जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. मोटरसाइकिल गिरधारी तांती की पत्नी सुमंती देवी के नाम से थी. इस मामले में थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने आवेदन लेने के बाद समुचित कार्रवाई का आश्वासन देकर छानबीन शुरू कर दी है.