बांका: जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. ईवीएम और वीवीपैट मशीन का जमा होने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में 56.51 प्रतिशत मतदान हुआ है. ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा करने के लिए जिले में दो स्थानों पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है.
वीवीपैट मशीन किया गया जमा
शहर के पीबीएस कॉलेज में बेलहर, कटोरिया और बांका और डाइट में धोरैया और अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा होगा. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में कटोरिया और बेलहर नक्सल प्रभावित क्षेत्र था. इसलिए यहां पर शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो गया.
बेलहर में 58.21 फीसदी मतदान
कटोरिया में 59.74 फीसदी और बेलहर में 58.21 फीसदी मतदान हुआ है. इसके अलावा अमरपुर में 52.01 फीसदी, धोरैया में 56.6 फीसदी और बांका में 56 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान समाप्त होते ही ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया है.
वाहनों की व्यवस्था
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 10-10 काउंटर बनाए गए हैं. ताकि मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा करने में कोई असुविधा ना हो. जिले में इस बार बड़ी संख्या में महिला मतदान कर्मियों को लगाया है. ईवीएम और वीवीपैट मशीन जमा करने में कोई परेशानी ना हो, इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्र में दो-दो काउंटर महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है. साथ ही महिलाओं के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन लेकर वाहनों की भी व्यवस्था की गई है.