बांका: जिले में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना के वक्त बच्ची अपनी नानी के घर पर अकेली थी. इसी दौरान पड़ोसी युवक ने उसे खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेजा है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
नानी घर में रहकर पढ़ाई करती है बच्ची
जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपनी नानी के घर में रहकर पढ़ाई करती है. बुधवार शाम वह घर के बाहर खेल रही थी. परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान पड़ोस का 20 वर्षीय राजेश हांसदा नामक युवक बच्ची को उठाकर घर से दूर एक खेत में ले गया. जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. उसके बाद उसे वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना की खबर फैलते ही हरकत में आई बांका पुलिस ने आरोपी राजेश हांसदा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया. वहीं, लड़की को मेडिकल जांच के लिए भागलपुर भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही लिफ्ट देने के नाम पर एक महिला से दुष्कर्म के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया था. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. वहीं, नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद इलाके के लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा है.