बांका: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. सरकार लोगों से सावधानी बरतने और घरों में रहने के लिए अपील कर रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की महत्ता के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है कि इसके जरिए ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. इस आपदा के समय में जेडीयू के एमएलसी मनोज यादव ने सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक माह का वेतन देने की घोषणा की है. साथ ही सामर्थ्यवानों से भी योगदान देने की अपील की है.
लोगों से घरों में रहने की अपील
एमएलसी मनोज यादव ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. विश्व में इससे हजारों लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग, सभी इसका पालन करें. उन्होंने कहा कि सरकार के गाइडलाइन को मानते हुए अपने घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रखें. तभी आपका परिवार, देश और राज्य बचेगा. लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. तभी हम लोग इस महामारी से निपटने में कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिहार ने केंद्र से लगाई गुहार, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ हुई बैठक
सामर्थ्यवान मदद के लिए आएं आगे
एमएलसी मनोज यादव ने तमाम ऐसे सामर्थ्यवान जनप्रतिनिधि, जो किसी ना किसी व्यवसाय से जुड़े हैं, उनसे मदद के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह का व्यवसाय कर रहे हों, इस दुख की घड़ी में अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना पीड़ितों की मदद करें. जनप्रतिनिधि से लेकर ऐसे तमाम लोग जो मदद करने के काबिल हैं, वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देकर पीड़ितों की मदद करें.