बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुक्रवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गई. नामांकन के समीक्षा के क्रम में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में से तीन विधानसभा क्षेत्र के 20 अभियर्थियों के नामांकन में कागजात में त्रुटि पाए जाने के बाद रद्द कर दिया गया. बांका और धोरैया विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए. इसलिए एक भी अभ्यर्थी का नामांकन रद्द नहीं हुआ. वहीं, अब बांका विधानसभा क्षेत्र से 19 तो धोरैया विधानसभा क्षेत्र से 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहेंगे.
20 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द
एडीएम सह अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित अधिकारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि शपथ पत्र और वोटर प्रस्तावक में त्रुटि होने के कारण नामांकन रद्द किया गया है. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से 5 अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया गया है. जिसमें अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से 5, बांका से 9, बेलहर से 4 और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द हुआ है. निर्दलीय के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने सारिका कुमारी, रंजीत सुमन, अखिलेश रंजन झा, शमशेर आलम और विजय कुमार शामिल है. अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं. वहीं, बेलहर विधानसभा के 4 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है. जिसमें निर्दलीय सुनीता कुमारी, जय महाभारत पार्टी के अशोक कुमार सिंह, आम जनता पार्टी के त्रिपुरारी सिंह और निर्दलीय राकेश कुमार शामिल है. बेलहर विधानसभा में अब 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे.
कटोरिया से 2 प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द
निर्वाची अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से 2 अभ्यर्थी का नामांकन रद्द हुआ. जिसमें पुलरल्स पार्टी की सुषमा हेंब्रम और निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले बलिराम मुर्मू शामिल है. बलिराम मुर्मू और सुषमा हेम्ब्रम ने नामांकन फॉर्म 26 का कॉलम सही तरीके से नहीं भर पाए. जिस कारण से नामांकन रद्द हुआ है. साथ ही समय देने के बाद भी शपथ पत्र भरकर नहीं ला पाए. इसी वजह से दोनों का नामांकन रद्द किया गया. कटोरिया विधानसभा से अब पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेंगे. जबकि बांका विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसकी सूची अब तक जारी नहीं की जा सकी है.