बांका: अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) रोकने गए, माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) व होम गार्ड (Home Guard) जवानों पर बालू माफिया (Sand Mafia) ने हमला कर दिया. मारपीट में माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लग गई. उन्होंने, 20 नामजद और 20 अज्ञात बालू माफिया के खिलाफ बाराहाट थाने (Barahat Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए खनन निरीक्षक और पुलिस पर हमला, 4 घायल
दरअसल, बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में 30 से अधिक ट्रैक्टरों द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना पर जब माइनिंग इंस्पेक्टर व होम गार्ड जवान छापेमारी करने पहुंचे, तो 40 से अधिक की संख्या में बाइक से पहुंचे बालू माफियाओं ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लगी है.
सूचना मिलने के बाद जब तक बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक सभी बालू माफिया मौके से फरार हो चुके थे. माइनिंग इंस्पेक्टर ने 20 नामजद और 20 अज्ञात बालू माफिया के विरुद्ध बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दिया है.
ये भी पढ़ें- सारण में अवैध बालू लदे पांच ट्रक और तीन ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार
माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि बाराहाट से रजौन आने के क्रम में देखा, बालू माफिया 25 ट्रैक्टर पर अवैध तरीके से बालू लोड कर मिर्जापुर के रास्ते जा रहे हैं. जब ट्रैक्टर चालकों को रुकने का इशारा किया तो, 40 से अधिक बाइक पर सवार बालू माफिया, लाठी-डंडे और रॉड से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया.
इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के दाहिने हाथ की कलाई में चोट लग गई. जबकि, इस दौरान पदाधिकारी को बचाने के लिए साथ चल रहे, होम गार्ड के जवान का राइफल का बट टूट गया. मारपीट की घटना में अन्य होमगार्ड गार्ड के जवान भी घायल हुए हैं. पुलिस बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अवैध बालू खनन मामले में निलंबित 4 DSP को थमाया गया शो कॉज नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब
माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश कुमार बाराहाट थाना पहुंचे जहां उन्होंने 20 नामजद और 20 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. माइनिंग इंस्पेक्टर से प्राप्त आवेदन के आधार पर बाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जल्द, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.' : दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ
बताते चलें कि, जिले में बालू माफिया के द्वारा अधिकारियों पर हमले की यह कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार उनपर हमला हो चुका है. 18 मई 2020 को लखनौड़ी व बलारपुर गांव के बीच चांदन नदी के तटबंध को माफियाओं द्वारा काट कर, बालू का उठाव किया जा रहा था. जिसको रोकने के लिए गये, माइनिंग ऑफिसर महेश्वर पासवान पर 50 से 60 लोगों ने कुदाल व लाठी डंडे के साथ हमला कर दिया था.
ये भी पढ़ें- सोन नदी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम की नाव को बालू माफियाओं की नाव ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे जवान
1 दर्जन से अधिक वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. जबकि, 20 नवंबर 2018 को रजौन के माेहनपुर में अवैध बालू घाट पर छापेमारी करने गये, एसडीओ, खनन पदाधिकारी, डीटीओ व एसडीपीओ पर बालू माफिया ने फायरिंग कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फाइरिंग की थी. इस मामले में पुलिस ने चार बालू माफिया को गिरफ्तार भी किया था.
इसके अलावा, 2019 में बांका एसडीपीओ पर बालू माफिया ने अमरपुर के महगामा गांव में लाठी-डंडे और कुदाल से सिर पर वार कर, जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें, एसडीपीओ गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें- बालू माफिया की दबंगई, ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों को बालू माफिया ने रौंदा
दरअसल, सरकारी तौर पर एनजीटी के आदेश पर राज्य की सभी नदियों से सितम्बर तक बालू की निकासी पर रोक है. रोक का अनुपालन कुछ हद तक बालू निकासी का सरकारी ठेका ले रखी कंपनियों द्वारा किया भी जा रहा है. अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी जारी है. जुलाई में अवैध बालू खनन मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद 2 आईपीएस अधिकारी समेत भोजपुर और औरंगाबाद के तत्कालीन एसपी को फील्ड से हटाया गया था.
बताते चलें कि, बिहार सरकार अवैध बालू खनन रोकने को लेकर काफी गंभीर है. राज्य में इस बार बालू खनन (Sand Mining) शुरू करने के साथ ही अवैध खनन , अवैध बिक्री और ढुलाई पर नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था लागू करेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. एक अक्टूबर से नदी घाटों से फिर से खनन शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Patna Crime News: बालू के 'खेल' में युवक की गोली मारकर हत्या, 24 घंटे में तीसरा मर्डर
इसके तहत नदी घाटों पर खनन की ड्रोन से मॉनिटरिंग (Monitoring By Drone), चालान की जांच सहित हाइटेक व्यवस्था से निगरानी की जायेगी. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर से निगरानी की व्यवस्था की जायेगी.
ये भी पढ़ें- Patna News: दानापुर में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे 11 ट्रैक्टर जब्त, एक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- बिहार में 1 अक्टूबर से फिर बालू खनन, माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ऐसी होगी सरकार की नई व्यवस्था