बांका (रजौन): जिले में सोमवार की रात डरपा गांव में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बंद कमरे में पकड़ लिया. उसके बाद दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाकर दोनों की शादी एक मंदिर में करा दी गई. शादी के बाद परिजन सहित अन्य ग्रामीणों ने दोनों को जीवन भर खुश रहने का आशीर्वाद देकर विदा कर दिया.
कई वर्षों से था प्रेम संबंध
प्रेमी भागलपुर जिले के चम्पानगर बिषहरी स्थान अकबर नगर रोड निवासी राजा तांती था. जबकि लड़की रजौन के डपरा गांव की निवासी है. दोनों का प्रेम संबंध लगातार कई वर्षों से चल रहा था. दोनों छुप-छुपकर अक्सर मिला करते थे. इसी लुका-छिपी के क्रम में ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों की शादी कराई गई.
आपसी रजामंदी से शादी
मीना देवी, संगीता देवी, साहू देवी, सुरेंद्र मंडल सहित समस्त ग्रामीण की उपस्थिति में दोनों की आपसी रजामंदी से शादी हुई. मंदिर परिसर में गांव के ही मंटू पंडित ने मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ दोनों का विवाह संपन्न कराया.