ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में भागलपुर रेफर - shot dead in land dispute

बांका में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. घटना के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 1:47 PM IST

बांका: जिले के इंग्लिशमोड़-शंभुगंज मुख्य सड़क मार्ग पर केंदुआर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है. घायल को गंभीर हालत में भागलपुर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घायल युवक की पहचान शंभुगंज थाना क्षेत्र के पतुआरा गांव निवासी बुधन यादव के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. युवक के नानी घर में उसकी मां को मिली जमीन को बेचने को लेकर हुए विवाद को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक की मां को तेलिया में जमीन मिली थी. वह उसे बेचना चाह रहा था. इसी सिलसिले में युवक तेलिया गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसे गोली मार दी गई.

ग्रामीणों की पड़ी नजर
बताया जाता है कि सुबह शौच के लिए ग्रामीण निकले तो उनकी नजर अज्ञात वाहन पर पड़ी. करीब जाकर देखा तो घायल हाल में एक युवक पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी. मौके पर पंहुचकर पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा. बाद में युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक कार और घायल युवक मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. जमीन विवाद का मामला है या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल युवक के परिजन भागलपुर में हैं इसलिए प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिल पाया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बांका: जिले के इंग्लिशमोड़-शंभुगंज मुख्य सड़क मार्ग पर केंदुआर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास एक युवक को गोली मार दी गई. घटना के पीछे जमीन विवाद को वजह बताया जा रहा है. घायल को गंभीर हालत में भागलपुर भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

घायल युवक की पहचान शंभुगंज थाना क्षेत्र के पतुआरा गांव निवासी बुधन यादव के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. युवक के नानी घर में उसकी मां को मिली जमीन को बेचने को लेकर हुए विवाद को घटना की मुख्य वजह माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक की मां को तेलिया में जमीन मिली थी. वह उसे बेचना चाह रहा था. इसी सिलसिले में युवक तेलिया गया था. जहां से वापसी के क्रम में उसे गोली मार दी गई.

ग्रामीणों की पड़ी नजर
बताया जाता है कि सुबह शौच के लिए ग्रामीण निकले तो उनकी नजर अज्ञात वाहन पर पड़ी. करीब जाकर देखा तो घायल हाल में एक युवक पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी. मौके पर पंहुचकर पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका भेजा. बाद में युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि रविवार की सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी कि एक कार और घायल युवक मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. जमीन विवाद का मामला है या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घायल युवक के परिजन भागलपुर में हैं इसलिए प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिल पाया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.