बांकाः बिहार के बांका में एक प्रेमी जोड़े पर होली का रंग इस कदर चढ़ा कि शादी (Loving Couple Got Married In Holi Night In Banka) के बंधन में बंध गए और फिर हनीमुन मनाने घर से निकल गए. घटना शंभूगंज इलाके की है. जहां एक प्रेमी ने दिन भर प्रेमिका के साथ होली खेली और रात में मंदिर में जाकर मांग भर दी. परिवार वालों को इस शादी की जानकारी जब हुई, जब दोनों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर देखी.
ये भी पढ़ेंः मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, परिजनों की शिकायत के बाद थानेदार ने कराई शादी
दरअसल, बांका के टीना गांव के बबलू तांती के पुत्र जितेंद्र कुमार का प्रेम गांव के ही मुन्ना तांती की पुत्री पूजा कुमारी से चल रहा था. जिसकी खबर दोनों के घर वालों को भी थी. लेकिन शादी के लिए दोनों परिवार तैयार नहीं थे. मामला दो सालों से चल रहा था. दोनों के प्रेम की ये चर्चा गांव में भी थी. होली के दिन दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की, रंग गुलाल लगाए और कई वादे भी किए. उसके बाद उसी रात प्रेमी जोड़े ने जीवनभर साथ रहने की कसम खाकर शादी कर ली और भागलपुर चले गए.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: 21 साल के युवक के प्यार में पागल हुई 4 बच्चों की मां, गांववालों ने डलवाया सिंदूर
इसके बाद दोनों ने अपनी शादी की फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी. जब लड़की के घर वालों ने ये तस्वीर देखी, तो लड़के के घर जाकर इसकी जानकारी दी. इस पर लड़के के घर वाले गुस्से में आ गए और लड़की वालों के साथ गाली गलौज करने लगे और एक हंगामा खड़ा हो गया. गांव के लोगों ने बीच-बचाव करते हुए दोनों को समझाया. लेकिन लड़की के घर वाले थाने पहुंच गए.
वहीं, थानाध्यक्ष पंकज कुमार रावत ने लड़की वालों को समझा बुझाकर वापस घर भेजा दिया. उधर खबर ये भी मिली कि भागलपुर से दोनों प्रेमी- प्रेमिका गया चले गए. अब पुलिस दोनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है. पुलिस और ग्रामीण दोनों इस शादी को परिवार द्वारा स्वीकार कर लेने में ही समझदारी बता रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP