बांका: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा के दौरान शनिवार को बांका पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.
'राजनीतिक गणित से कोई लेना-देना नहीं'
बता दें एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के बाराहाट प्रखंड स्थित भेड़ामोड़ मैदान में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. कन्हैया कुमार ने कहा कि इस यात्रा का राजनीति गुणा गणित से कोई लेना-देना नहीं है. जिनको राजनीतिक गुणा-गणित करना है, वह आंदोलन में अपना देह बचा रहे हैं.
'देश को खंडित होने से बचाने की जरूरत'
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश को जो खंडित करने की साजिश रची जा रही है, उस को बचाने की जरूरत है. जन-गण-मन यात्रा का एक ही नारा है. 'हमारा देश-हमारा संविधान, बापूधाम से गांधी मैदान'. साथ ही उन्होंने पटना के गांधी मैदान में 29 फरवरी को आयोजित होने वाले विशाल सभा में लोगों से शामिल होने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को सदन में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ बिल पास करना होगा. सरकार अगर पास नहीं करती है, तो जोरदार आंदोलन करना होगा.
ये भी पढ़ें: पटना: हड़ताली निगम कर्मियों ने ड्राइवर के साथ की मारपीट, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
29 फरवरी को गांधी मैदान में जनसभा
कन्हैया कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर पश्चिम चंपारण से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत की गई है. जो 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा के रूप में तब्दील होगी. उन्होंने कहा कि 2003 में मुद्दा धारा 370 और राम मंदिर का था. जब दोनों पूरा हो गया तो, अब एनआरसी को मुद्दा बनाया गया है. ताकि धर्म के आधार पर बंटवारा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टर्म पूरा हो जाए, तो अमित शाह को इस देश का प्रधानमंत्री बनाया जा सके.