बांका: जिले के सभी प्रखंडों में बिना मेले का आयोजन किए सोमवार की शाम मां काली की मूर्ति का सादगी पूर्व माहौल में विसर्जन किया गया. कुछ जगहों पर सिर्फ एक दिन का पूजा होने के कारण मूर्ति रविवार को ही विसर्जित कर दिया गया था.
शहर सहित जिले के अमरपुर, कटोरिया, चांदन, बेलहर, रजौन, बौसी के प्रखंडों में मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में काली पूजा मनाई जाती है. जिसके लिए मंदिरों में मूर्ति भी स्थापित की जाती है. लेकिन सरकारी निर्देश के कारण किसी भी मंदिर में मेले का आयोजन नहीं किया गया था. साथ ही किसी किसी जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का ही आयोजन किया गया.
शांति समिति की बैठक में बताए गए थे सभी नियम
कोरोना काल में पूर्व से ही पूजा, मेला और दुकान नहीं लगाने के बारे में सभी नियम कानून शांति समिति की बैठक में ही बता दिया गया था. पूजा समिति ने भी पूरी तरह उसका पालन करते हुए काली पूजा का समापन कर दिया.